परहेज से हर रोग पर किया जा सकता है कंट्रोल

परहेज से हर रोग पर किया जा सकता है कंट्रोल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Feb 2020 08:02 PM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2020 06:03 AM (IST)
परहेज से हर रोग पर किया जा सकता है कंट्रोल
परहेज से हर रोग पर किया जा सकता है कंट्रोल

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : बवासीर का एक बार आपरेशन कराने पर मरीज को खानपान में परहेज करना चाहिए जिससे दोबारा बवासीर नहीं हो। आपरेशन के बाद मसालेदार व चिकना वस्तु का सेवन नहीं करना चाहिए। पेट साफ रखने के लिए अधिक पानी पीए और गैस बनने पर उसकी दवाए खाए। अधिक देर तक शौचालय में नहीं बैठे। अधिक दिक्कत होती है तो डॉक्टर को दिखाएं। हाइड्रोसील होने पर उसका पानी नहीं निकलवाएं क्योंकि उसमें दोबारा पानी भर सकता है। सीधे उसका आपरेशन कराए। बबासीर हो या हाइड्रोसील किसी का इलाज बंगाली डाक्टरों से नहीं कराए। पाइल्स का शुरूआती दौर में इलाज कराने पर दवा से यह पूरी तरह से ठीक हो सकता है। इसलिए जैसे ही लोगों को पता चले कि उनको बवासीर है वे तत्काल इसका इलाज करना शुरू कर दे। भकंदर रोग दवा से कंट्रोल हो जाएगा लेकिन ठीक नहीं होगा। इसे पूरी तरह से निजात पाने के लिए आपरेशन करना होगा। अगर किसी को पथरी है तो उनके लिए दूरबीन विधि सबसे अच्छी है। इसकी सुविधा नहीं होने पर ही आपरेशन कराना चाहिए। पथरी कम पानी पीने, पालक को अच्छी तरह से धोखकर नहीं खाने समेत कुछ अन्य कारणों से होता है। अगर पेट में काफी दिन से दर्द हो रहा है तो नजर अंदाज न करे तत्काल किसी डाक्टर को दिखाकर दवा ले। फिर भी ठीक नहीं होता है तो अल्ट्रासाउंड कराए क्योंकि वह पथरी हो सकती है। दर्द के अन्य कारण भी हो सकते है, लेकिन इलाज से शंका मिट जाएंगी। खानपान में लापरवाही बरतने व कम पानी पीने के चलते व्यक्ति को बबासीर या पथरी होता है। इन रोगों को परहेज से कंट्रोल किया जा सकता है। ये बाते सर्जन डाक्टर गणेश यादव ने दैनिक जागरण के लोकप्रिय कार्यक्रम हैलो डाक्टर में शामिल होने के दौरान बुधवार को कही।

-------------------------------

सवाल - रीढ़ की हड्डी में दर्द होता है क्या करे।

जवाब - इसके लिए आपको मंडलीय चिकित्सालय में आकर मुझे दिखाना होगा। कुछ जांच कराने के बाद इलाज हो जाएगा।

सवाल - मुझे भकंदर रोग है कैसे ठीक होगा।

जवाब - इसके लिए मंडलीय चिकित्सालय में आकर दिखाना होगा। भकंदर का आपरेशन करना होगा इसके बाद पूरी तरह से ठीक हो जाएगा।

सवाल - दूरबीन विधि से आपरेशन कराना कितना कारगर होगा।

जवाब - दूरबीन विधि से आपरेशन काफी कारगर है। इसमें केवल एक छोटा से छेद लगाकर आपरेशन हो जाता है जबकि दूसरे विधि में छोटा या बड़ा चीरा लगाने के बाद इलाज होता है।

सवाल - मुझे हाइड्रोसील हुआ है पानी निकलवाने पर ठीक हो जाएगा।

जवाब - पानी निकलवाने से हाइड्रोसील ठीक नहीं होगा। इसमें दोबारा पानी भर जाएगा। इसका मात्र एक उपाय आपरेशन है। उसे ही कराना चाहिए। तभी ठीक होगा।

सवाल - मेरे पेट में दाहिनी ओर काफी दर्द होता है। कई बार इलाज कराया ठीक नहीं हो रहा है। क्या करे।

जवाब - इसके लिए आपको अस्पताल आकर मुझे दिखाना होगा। एक अल्ट्रासाउंड भी कराना होगा। पथरी होने की संभावना है।

सवाल - मेरे पैर में चोट लगी थी। लेकिन बार बार उसमें घाव हो जा रहा है। ठीक नहीं हो रहा है।

जवाब - इसके लिए अस्पताल आना होगा। दवा दी जाएगी। नहीं ठीक होगा तो जांच कराना होगा।

सवाल - मेरे सीने में बार बार दर्द होता है। स्वास्थ्य भी घट रहा है।

जवाब - आप किसी फिजिशियन डाक्टर को दिखाए। जांच भी कराए। ताकि पता चल सके कि क्यों स्वास्थ्य गिर रहा है।

सवाल - मेरी बच्चेदानी खराब है अन्य डाक्टर आपरेशन कराने को बोल रहे है। दवा से नहीं ठीक हो सकता है।

जवाब - अगर अन्य डॉक्टर आपरेशन के लिए बोल रहे हैं को वह पूरी तरह से खराब हो गया होगा। फिलहाल एक बार मुझे आकर दिखाए। इन्होंने पूछे सवाल

सुरेंद्र दूबे नगर, राहुल द्विवेदी हथौली, आशीष कुमार चील्ह, डा. पुष्पेंद्र कुमार सिंह नीबी गहरवार, विजय कुमार यादव डंकीनगंज, सोनावर खान मकरीखोह, पंकज खन्ना वासलीगंज, शशांक दूबे आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी