घर-घर पहुंचेंगे मीटर रीडर, उपभोक्ता बिल भुगतान कर पाएं रसीद

जागरण संवाददाता बलिया जनता बिजली संकट से जूझ रही है। शहर के कई इलाकों में जर्जर सि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 06:30 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 06:30 PM (IST)
घर-घर पहुंचेंगे मीटर रीडर, उपभोक्ता बिल भुगतान कर पाएं रसीद
घर-घर पहुंचेंगे मीटर रीडर, उपभोक्ता बिल भुगतान कर पाएं रसीद

जागरण संवाददाता, बलिया : जनता बिजली संकट से जूझ रही है। शहर के कई इलाकों में जर्जर सिस्टम की वजह से आपूर्ति सुनिश्चित नहीं हो पा रही है। लोगों के बिल ठीक नहीं हो रहे हैं। ज्यादातर मीटर खराब हैं। जनता समस्याओं का निदान चाहती है, यही वजह है कि शिकायतें बढ़ रहीं हैं। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम समस्याओं का निदान करने में जुटा है। 24 घंटे बिजली आपूर्ति की कोशिश है। मंगलवार को दैनिक जागरण कार्यालय पर आयोजित प्रश्न पहर कार्यक्रम में विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता चंद्रेश उपाध्याय मौजूद थे। उन्होंने फोन से जनता की समस्याओं को सुना और उनसे अपनी कार्ययोजना साझा की। कहा कि रिवैंप योजना से बिजली सुधार का प्रस्ताव भेजा गया है। बिल पहुंचाने के लिए मीटर रीडर उपभोक्ता के घर-घर जाएंगे। उपभोक्ता वहीं बिल भुगतान कर रसीद भी ले सकते हैं। 0 मेरे खेत में ट्रांसफार्मर लगा है। इसे हटवाना चाहता हूं। क्या करूं ?

0 ट्रांसफार्मर को दूसरी जगह लगाने के लिए जगह देनी होगी। उस पर आने वाला खर्च भी आपको ही देना पड़ेगा। इसके लिए विभाग में आवेदन देना पड़ेगा। इसके बाद स्टीमेट बनाकर कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा। 0 सुखपुरा कन्या पाठशाला के पास 250 केवीए ट्रांसफार्मर चार दिनों से जला पड़ा है। कब तक बनेगा?

0 वहां नया ट्रांसफार्मर लगाने के लिए गाड़ी गोदाम से निकल गई है। शाम तक बदल जाएगा। 0 चार वर्ष से बिजली कनेक्शन है। आज तक बिल नहीं मिला। क्या करें ?

0 कनेक्शन नंबर या अपने नजदीकी उपकेंद्र का नाम बताएं। आपके घर लाइनमैन पहुंचकर तत्काल बिल संबंधित समस्या को दूर करेंगे।

0 सुखपुरा सब स्टेशन के उपभोक्ता को समय बिल नहीं मिल रहा है। गांवों में लगे बिजली के तार जर्जर हो चुके हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं व ट्रांसफार्मर जलने की शिकायत होती है। यह सब कब तक चलेगा?

0 940 मजरों में जर्जर तार बदल कर उसके स्थान पर केबिल लग रहा है, इससे चोरी व दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा। मार्च तक हर गांव में तार खींच लिया जाएगा। 0 बिजली के नए कनेक्शन के लिए क्या करना होगा?

0 घरेलू कनेक्शन के लिए खुद के मोबाइल फोन से आन लाइन आवेदन कर सकते हैं। आफ लाइन कनेक्शन बंद हो गया है। 0 आम उपभोक्ता का बिल बाकी होने पर कनेक्शन काट दिया जाता है, वहीं सरकारी विभागों पर करोड़ों बकाया होने के बावजूद सप्लाई जारी है। ऐसा क्यों?

0 अस्पताल, पुलिस थाना व पेयजल छोड़कर अन्य विभागों पर बकाया होने पर उनका कनेक्शन काटा जाता है, पिछले दिनों स्कूल सहित कई विभागों का कनेक्शन काटा गया। नगरपालिका स्ट्रीट लाइट व पेयजल का 46 लाख और पुलिस विभाग ने 1.40 करोड़ रुपये जमा किया है।

0 सुखपुरा कन्या विद्यालय वाले ट्रांसफार्मर पर ज्यादा कनेक्शन होने से आए दिन जल जा रहा है। क्यों?

0 जेई से क्षमता वृद्धि के लिए प्रस्ताव मांगा गया है। जल्द ही कनेक्शन की गणना के हिसाब से क्षमता वृद्धि की जाएगी।

0 बिल ज्यादा आ गया है। कैसे कम होगा?

0 रामपुर स्थित उपखंड कार्यालय पर आकर आवेदन दें। अगर ज्यादा बिल है तो संशोधन कर दिया जाएगा।

-------

इन लोगों ने पूछे सवाल

राहुल सिंह रतसर, अनिल सिंह, वशिष्ठ कुमार चेरुईया, विजय शंकर सुखपुरा, रानू पाठक जापलिनगंज, अभिषेक कुमार सतनी सराय, विनोद सिंह बैरिया, जगदीश खरवार छोटकी बैरिया, वृज भूषण उपाध्याय सुखपुरा, रविन्द्र वर्मा अपाइल, मनोज कुमार रसड़ा व संतोष राय खोरीपाकर।

chat bot
आपका साथी