आशा कार्यकर्ताओं ने सीएचसी की ओपीडी पर जड़ा ताला

रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को दोपहर में अ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 05:56 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 05:56 PM (IST)
आशा कार्यकर्ताओं ने सीएचसी की ओपीडी पर जड़ा ताला
आशा कार्यकर्ताओं ने सीएचसी की ओपीडी पर जड़ा ताला

जागरण संवाददाता रसड़ा (बलिया) : रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को दोपहर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वर्षों के बकाया भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरायभारती की सैकड़ों आशा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। ओपीडी के गेट पर ताला जड़कर सभी धरने पर बैठ गईं।

ब्लाक अध्यक्ष रागिनी सिंह, शकुंतला देवी के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने अपनी आवाज बुलंद की। मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। धरनास्थल पर पहुंचे अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वीरेंद्र कुमार ने भुगतान के बारे में अतिशीघ्र कदम उठाये जाने का भरोसा दिया। आशा संघ की जिलाध्यक्ष पूनम पांडेय ने आश्वासन दिया कि शाम तक मांगें पूरी नहीं होती हैं तो पुन: कल से धरना दिया जाएगा। इसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ। संगीता, मीना, सुधा देवी, डिपल, वनिता, रीना व सरिता आदि मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी