स्टेडियम का कायाकल्प शुरू होते ही फिरा पानी, काम बाधित

जागरण संवाददाता बलिया स्टेडियम का कायाकल्प शुरू होते ही काम पर पानी फिर गया। इस समय उ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 07:24 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 07:24 PM (IST)
स्टेडियम का कायाकल्प शुरू होते ही फिरा पानी, काम बाधित
स्टेडियम का कायाकल्प शुरू होते ही फिरा पानी, काम बाधित

जागरण संवाददाता, बलिया : स्टेडियम का कायाकल्प शुरू होते ही काम पर पानी फिर गया। इस समय उत्तरी छोर की बाउंड्री तोड़ दी गई है। इसकी जगह नया निर्माण करना था। काम शुरू होने से पहले ग्राउंड तक फिर से नाले का गंदा पानी पहुंच गया। तीन माह तक जलभराव का दंश झेलने के बाद किसी तरह से वीर लोरिक स्पोर्टस स्टेडियम में खेल गतिविधियां संचालित होने लगीं थीं। वहीं इसके जीर्णाेद्धार का कार्य भी शुरू हो गया लेकिन समस्या उत्पन्न हो गई है।

स्टेडियम के लिए शासन ने 5.15 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। इसमें से 2.50 करोड़ रुपये अवमुक्त भी हो गए हैं। स्टेडियम के उत्तरी छोर की बाउंड्री को तोड़कर ऊंचा व नया बनाने का काम चल रहा था। इस बीच नाले का गंदा पानी मैदान की तरफ प्रवेश कर गया। इससे काम करने वाले मजदूरों को दिक्कतें होने लगीं। फिलहाल काम रुका हुआ है। खेल गतिविधियां भी बाधित हो गई हैं।

-------

स्टेडियम में उत्तर दिशा की नई बाउंड्री बनाकर मिट्टी डालने की योजना है। नाले के पानी से कार्य बाधित हो गया है। मेड़बंदी कर रोकने की कवायद की गई लेकिन सफलता नहीं मिली। -अतुल सिन्हा, जिला क्रीड़ाधिकारी।

chat bot
आपका साथी