पशु आरोग्य मेले में 696 पशुओं का इलाज

पं. दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन बेलहरी विकास खंड के मलिकपुरा गांव में गुरुवार को किया गया। जिसमें 431 बड़े व 265 छोटे पशुओं सहित कुल 696 पशुओं का इलाज किया गया तथा 66

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 05:04 PM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 05:04 PM (IST)
पशु आरोग्य मेले में 696 पशुओं का इलाज
पशु आरोग्य मेले में 696 पशुओं का इलाज

जासं, मझौवां (बलिया): पं. दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन बेलहरी विकास खंड के मलिकपुरा गांव में गुरुवार को किया गया। इसमें 431 बड़े व 265 छोटे पशुओं सहित कुल 696 पशुओं का इलाज किया गया तथा 668 पशुओं का अब तक टीकाकरण हो चुका है। पशुपालकों को संबोधित करते हुए उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. एसके वैश ने पशुओं के रोग, पौष्टिक आहार, टीकाकरण दवा, गर्भाधान आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। शुभारंभ मुख्य अतिथि आदित्य नारायण तिवारी, जिला मंत्री भाजयुमो व विशिष्ट अतिथि भरत यादव, भाजपा नेता विनोद सिंह ने गोपूजन कर किया। मेले में डा. लालजी यादव, डा. ओमप्रकाश, डा. सुनील कुमार, डा. संजय कुमार, पशुमित्र आद मौजूद थे। आयोजक डा. अग्रेज यादव ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी