अस्पताल में चिकित्सक तैनात नहीं, लोगों में आक्रोश

जासं पूर (बलिया) जनपद की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत पूर मे बने नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अब तक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 06:32 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 06:32 PM (IST)
अस्पताल में चिकित्सक तैनात नहीं, लोगों में आक्रोश
अस्पताल में चिकित्सक तैनात नहीं, लोगों में आक्रोश

जासं, पूर (बलिया) : जनपद की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत पूर मे बने नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अब तक चिकित्सक की नियुक्ति नहीं हो सकी है। इससे क्षेत्रीय लोगों में रोष व्याप्त है। चिकित्सक के नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों को रोगियों को इलाज के लिए कोसों दूर ले जाना पड़ रहा है। इससे समय के साथ ही पैसे की भी बर्बादी हो रही है। यहां चिकित्सकों के दो पद स्वीकृत हैं, लेकिन विभाग की ओर से एक की भी तैनाती नहीं की गई है। कुछ दिन पहले एक चिकित्सक को यहां भेजा गया था, लेकिन वे यहां एक दिन भी अस्पताल में नहीं बैठे। उन्होंने बाहर-बाहर ही अपना स्थानांतरण करा लिया। अस्पताल में पैथोलॉजी है लेकिन टेक्नीशियन नहीं हैं। विभाग की इस उपेक्षा से क्षेत्र के लगभग 50 गांवों के लोगों को विवश होकर झोलाछाप डाक्टरों से इलाज कराना पड़ रहा है। इसके अलावा इनके पास दूसरा कोई विकल्प नहीं हैं। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया से स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायत की, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। क्षेत्रीय लोगों ने कहा है कि अस्पताल में चिकित्सक की तत्काल तैनाती नहीं की गई तो इलाकाई लोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

chat bot
आपका साथी