तिथिवार बंद रहेंगी समस्त आबकारी दुकानें

त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन 2021 को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला मजिस्ट

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 06:46 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 06:46 PM (IST)
तिथिवार बंद रहेंगी समस्त आबकारी दुकानें
तिथिवार बंद रहेंगी समस्त आबकारी दुकानें

जागरण संवाददाता, बलिया: त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन 2021 को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला मजिस्ट्रेट अदिति सिंह ने तिथिवार आबकारी दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया है। देसी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, भांग, मॉडल शाप एवं ताड़ी की फुटकर बिक्री की दुकानें इन तिथियों पर बंद रहेगी। जनपद की समस्त फुटकर आबकारी दुकानें 24 अप्रैल की शाम 6 बजे से 26 अप्रैल को शाम 6 बजे तक अथवा मतदान समाप्त होने तक तथा जनपद मऊ एवं गाजीपुर की सीमा से लगी जनपद की आठ किमी की परिधि में आने वाली समस्त फुटकर आबकारी दुकानें 27 अप्रैल की शाम 06 से 29 अप्रैल को शाम 6 बजे तक अथवा मतदान समाप्त होने तक बंद रहेगी। दो मई को जनपद की समस्त फुटकर आबकारी दुकानें मतगणना समाप्ति तक बंद रहेगी।

chat bot
आपका साथी