शराब पीने वालों को मिलेगा यूपी मेड लिकर

शराब पीने वालों के लिए यह राहत भरी खबर है। सरकार अब बाजार मे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 06:32 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 06:32 PM (IST)
शराब पीने वालों को मिलेगा यूपी मेड लिकर
शराब पीने वालों को मिलेगा यूपी मेड लिकर

जागरण संवाददाता, बलिया : शराब पीने वालों के लिए यह राहत भरी खबर है। सरकार अब बाजार में नई तरह की शराब उपलब्ध कराने जा रही है। यह ना तो देसी होगी और ना ही अंग्रेजी। इसे बीच का कैटेगरी माना जा रहा है। यूपी मेड लिकर नाम की इस शराब की तीव्रता 42.8 होगी। इसकी कीमत देश से थोड़ा महंगी व अंग्रेजी से थोड़ा सस्ती होगी। इसका लुक काफी आकर्षक होगा। जिसे पीने वाले शौक से इसकी और आकर्षित होंगे। बलिया समेत प्रदेश के कई जिलों में इसकी बिक्री की तैयारी है। नई शराब को लेकर आबकारी विभाग काफी उत्साहित है।

यूपी मेड लिकर का 180 एमएल का पउवा 95 रुपये का है जबकि देसी शराब का इतनी ही मात्रा का पउवा 70 रुपये का बिकता है और अंग्रेजी शराब का पउवा 105 से लेकर 110 रुपये के बीच उपलब्ध है। आबकारी विभाग भी इस नई किस्म के शराब को लेकर उत्सुक है। उम्मीद है इस शराब की बिक्री बड़े पैमाने पर होगी।

----वर्जन-------

यूपी मेड लिकर शराब जल्द ही जिले में बिकने लगेगा। यह नए लुक की शराब है। इसे देशी व अंग्रेजी शराब पीने वाले उपयोग कर सकते है। इसका दाम भी कम होगा।

- अनुपम राजन, जिला आबकारी अधिकारी

chat bot
आपका साथी