भयंकर युद्ध के बाद श्रीराम के हाथों मारा गया कुंभकरण

जागरण संवाददाता, रसड़ा (बलिया) : रसड़ा की गौरवपूर्ण श्रीरामलीला में गुरुवार को दसवें दिन कलाकारों ने रावण द्वारा कुंभकरण को जगाना, प्रभु श्रीराम के हाथों कुंभकरण का वध, अहिरावण द्वारा श्रीराम व लक्ष्मण को चुरा कर पतालपुरी ले जाना तथा हनुमान जी द्वारा अहिरावण के वध का शानदार अभिनय कर हजारों श्रद्धालुओं को रोमांचित कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Oct 2018 09:40 PM (IST) Updated:Thu, 18 Oct 2018 09:40 PM (IST)
भयंकर युद्ध के बाद श्रीराम के हाथों मारा गया कुंभकरण
भयंकर युद्ध के बाद श्रीराम के हाथों मारा गया कुंभकरण

जागरण संवाददाता, रसड़ा (बलिया) : रसड़ा की गौरवपूर्ण श्रीरामलीला में गुरुवार को दसवें दिन कलाकारों ने रावण द्वारा कुंभकरण को जगाना, प्रभु श्रीराम के हाथों कुंभकरण का वध, अहिरावण द्वारा श्रीराम व लक्ष्मण को चुरा कर पतालपुरी ले जाना तथा हनुमान जी द्वारा अहिरावण के वध का शानदार अभिनय कर हजारों श्रद्धालुओं को रोमांचित कर दिया। मेघनाद के मारे जाने के बाद रावण गहरी ¨नद्रा में सो रहे कुंभकरण को काफी प्रयास के बाद जगाकर सारा वृतांत बताया। तत्पश्चात प्रभु श्रीराम से भयंकर युद्ध छिड़ गया और कुंभकरण मारा गया। जब यह खबर रावण के भाई अहिरावण को मिली तो अपने खेमे में सो रहे श्रीराम व लक्ष्मण को चुरा कर पातालपुरी लेकर चला गया। श्रीराम व लक्ष्मण के लापता होने से वानरी सेना में मायूसी छा गई। श्रीराम व लक्ष्मण को पता लगाने के लिए हनुमान जी पतालपुरी पहुंचे गए और अहिरावण का वध कर श्रीराम व लक्ष्मण को लेकर आए। इस सजीव अभिनय को देख उमड़ा जनसैलाब श्रीराम व हनुमान की जयकारा लगाने लगा।

chat bot
आपका साथी