फेसबुक पर बहसबाजी के बाद जमकर मारपीट, आधा दर्जन घायल

न्द्घह्लद्गह्म स्त्रद्गढ्डड्डह्लद्ग श्रठ्ठ स्नड्डष्द्गढ्डश्रश्रद्म ढ्डश्रह्लद्ध ह्यद्बस्त्रद्गह्य द्घद्बद्दद्धह्ल द्धड्डद्यद्घ ड्ड स्त्रश्र5द्गठ्ठ द्बठ्ठद्भह्वह्मद्गस्त्रन्द्घह्लद्गह्म स्त्रद्गढ्डड्डह्लद्ग श्रठ्ठ स्नड्डष्द्गढ्डश्रश्रद्म ढ्डश्रह्लद्ध ह्यद्बस्त्रद्गह्य द्घद्बद्दद्धह्ल द्धड्डद्यद्घ ड्ड स्त्रश्र5द्गठ्ठ द्बठ्ठद्भह्वह्मद्गस्त्रन्द्घह्लद्गह्म स्त्रद्गढ्डड्डह्लद्ग श्रठ्ठ स्नड्डष्द्गढ्डश्रश्रद्म ढ्डश्रह्लद्ध ह्यद्बस्त्रद्गह्य द्घद्बद्दद्धह्ल द्धड्डद्यद्घ ड्ड स्त्रश्र5द्गठ्ठ द्बठ्ठद्भह्वह्मद्गस्त्रन्द्घह्लद्गह्म स्त्रद्गढ्डड्डह्लद्ग श्रठ्ठ स्नड्डष्द्गढ्डश्रश्रद्म ढ्डश्रह्लद्ध ह्यद्बस्त्रद्गह्य द्घद्बद्दद्धह्ल द्धड्डद्यद्घ ड्ड स्त्रश्र5द्गठ्ठ द्बठ्ठद्भह्वह्मद्गस्त्रन्द्घह्लद्गह्म स्त्रद्गढ्डड्डह्लद्ग श्रठ्ठ स्नड्डष्द्गढ्डश्रश्रद्म ढ्डश्रह्लद्ध ह्यद्बस्त्रद्गह्य द्घद्बद्दद्धह्ल द्धड्डद्यद्घ ड्ड स्त्रश्र5द्गठ्ठ द्बठ्ठद्भह्वह्मद्गस्त्र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 04:53 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 04:53 PM (IST)
फेसबुक पर बहसबाजी के बाद जमकर मारपीट, आधा दर्जन घायल
फेसबुक पर बहसबाजी के बाद जमकर मारपीट, आधा दर्जन घायल

जागरण संवाददाता, बांसडीहरोड (बलिया): फेसबुक पर हुई बहसबाजी ने बड़े विवाद का रूप अख्तियार कर लिया। थाना क्षेत्र के मनियारी गांव में सोमवार की देर शाम दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसको लेकर गांव में तनाव बना हुआ है। गांव में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा कायम कर लिया है।

नट बस्ती के एक युवक ने दो दिन पूर्व फेसबुक पर एक पोस्ट पर कुछ कमेंट किया। इसको लेकर दोनों पक्षों में फेसबुकर बहसबाजी हो गई। इस पर पोस्ट करने वाले युवक को गांव के गोंड बस्ती के कुछ युवकों ने पीट दिया। इसके बाद सोमवार की देर शाम आपस मे एक राय होकर नट बस्ती के युवक लाठी- डंडा लेकर गोंड बस्ती पर हमला बोल दिए। देखते ही देखते दोनों पक्षों से लाठी-डंडे चलने लगे। इससे गांव में भगदड़ मच गई।

इसी बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत किया। वहां से पुलिस के जाने के बाद फिर विवाद हो गया। इस पर मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया। इसमें निरंजन (20), धनंजय (22), लालजी गोंड (33) व दूसरे पक्ष से प्रदीप (20), छोटू (21), संतोष (19), लालजी (35) घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में धनन्जय गोंड के तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ बलवा मारपीट व दूसरे पक्ष के बंशीराम की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के युवकों ने मारपीट से पूरे बवाल की शुरुआत की हैं। दोनों पक्षों के घायलों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले में कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी