लंबे समय बाद बनने लगी मिड्ढी से एनसीसी तिराहे की सड़क

जागरण संवाददाता बलिया काफी समय के बाद आखिर मिड्ढी से एनसीसी तिराहे तक सड़क निर्माण

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 07:23 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 07:23 PM (IST)
लंबे समय बाद बनने लगी मिड्ढी से एनसीसी तिराहे की सड़क
लंबे समय बाद बनने लगी मिड्ढी से एनसीसी तिराहे की सड़क

जागरण संवाददाता, बलिया : काफी समय के बाद आखिर मिड्ढी से एनसीसी तिराहे तक सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। शनिवार की रात से सामान उतारे जाने लगे। सड़क पर गिट्टी व मिट्टी की भराई की जाने लगी है। यहां सात मीटर चौड़ाई में पिचिग का काम होगा। सड़क के दोनों ओर नाली निर्माण के साथ बीच में डिवाइडर भी बनाया जाएगा। वर्ष 2016-17 में टीडी कालेज से मिड्ढी-एनसीसी तिराहा होते हुए बांसडीह कचहरी तक सड़क निर्माण की योजना बनाई गई थी। इसके लिए करोड़ों रुपये का टेंडर पीडब्ल्यूडी विभाग से हुआ था। खराब सड़क के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना वर्षों से करना पड़ रहा है। कोतवाली के सामने सीवरेज पाइप के लिए खोदाई व बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर नहीं हटाने से कार्य पूरी तरह से बाधित रहा। निर्माण के लिएर क्षेत्रीय जनता ने भी कई बार आंदोलन किया था। फिलहाल काम शुरू हो जाने से जल्द ही लोगों को राहत मिल जाएगी। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता एसके सिंह ने बताया कि दस दिनों के अंदर सड़क की पिचिग का काम पूरा कर लिया जाएगा। नाली व अतिक्रमण को लेकर अभी कुछ जगहों पर दिक्कतें हैं।

chat bot
आपका साथी