एसडीएम के स्थानांतरण की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का प्रदर्शन

रसड़ा (बलिया) एसडीएम बीके जैन के स्थानांतरण सहित चार सूत्रीय मांगों को विगत दो महीनों से आंदोलनरत अधिवक्ताओं का धरना-प्रदर्शन मंगलवार को 62 वें दिन भी जारी रहा। इस बीच संपूर्ण समाधान दिवस पर पहुंचे जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक के समक्ष भी अधिवक्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की तथा उनके स्थानांतरण की मांग उठायी। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में महामंत्री भानू प्रताप सिंह गिरिश नारायण सिंह द्वारिका सिंह सुनील कुमार प्रमोद सिंह सुभाष यादव शिशिर श्रीवास्तव राजीव सिंह अशोक यादव केशव प्रसाद श्याम बिहारी सिंह ध्रुवजी प्रमोद कुमार सिंह यादव दिनेश सिंह अनिल प्रजापति विवेक सिंह तथा सुनील श्रीवास्तव आदि ने धरने पर बैठे। एसो. के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने कहा कि अधिवक्ताओं का आंदोलन उस समय तक जारी रहेगा जब तक एसडीएम का स्थानांतरण नहीं कर दिया जाता।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 04:27 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 10:41 PM (IST)
एसडीएम के स्थानांतरण की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का प्रदर्शन
एसडीएम के स्थानांतरण की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का प्रदर्शन

जासं,रसड़ा (बलिया) : एसडीएम बीके जैन के स्थानांतरण सहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को भी अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया। दो महीनों से आंदोलनरत अधिवक्ताओं का धरना-प्रदर्शन मंगलवार को 62 वें दिन भी जारी रहा। इस बीच संपूर्ण समाधान दिवस पर पहुंचे जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक के समक्ष भी अधिवक्ताओं ने नारेबाजी की तथा उनके स्थानांतरण की मांग उठायी।

अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में महामंत्री भानु प्रताप सिंह, गिरिश नारायण सिंह, द्वारिका सिंह, सुनील कुमार, प्रमोद सिंह, सुभाष यादव, शिशिर श्रीवास्तव, राजीव सिंह, अशोक यादव, केशव प्रसाद, श्याम बिहारी सिंह, ध्रुवजी, प्रमोद कुमार सिंह यादव, दिनेश सिंह, अनिल प्रजापति, विवेक सिंह तथा सुनील श्रीवास्तव आदि धरने पर बैठ गए। एसो. के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने कहा कि अधिवक्ताओं का आंदोलन उस समय तक जारी रहेगा जब तक एसडीएम का स्थानांतरण नहीं कर दिया जाता।

chat bot
आपका साथी