बंदी का पालन करने में जुटा प्रशासन

बंदी के दौरान नियमों का पालन करना पुलिस के लिए चुनौती बनती जा रही ह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 06:28 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 06:28 PM (IST)
बंदी का पालन करने में जुटा प्रशासन
बंदी का पालन करने में जुटा प्रशासन

जागरण संवाददाता बलिया : बंदी के दौरान नियमों का पालन करना पुलिस के लिए चुनौती बनती जा रही है। शहर क्षेत्र में पुलिस की सुस्ती से रोज लापरवाही दिख रही है। बाजारों में भीड़ की वजह से कोरोना संक्रमण फैलने के आसार बढ़ जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस के सख्त रूख अख्तियार करने से बिल्थररोड बाजार बंद हुआ।

बिल्थरारोड: नगर में पिछले एक सप्ताह से बंदी की उड़ रही धज्जियों के बीच शनिवार को पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाई और नगर में खुले दुकानों को बंद कराया। तहसीलदार जितेंद्र सिंह ने स्वयं ही कमान संभाला और माइक से उद्घोषणा करते हुए दुकानदारों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। दुकानों के शटर गिरने लगे। एसडीएम सर्वेश यादव ने दुकानों को 12 बजे के बाद हर हाल में बंद करने की चेतावनी दी थी।

--

11 लोगों पर नियम के उलघंन पर मुकदमा

नगरा : दो दिनों में पुलिस ने बंदी का उल्लंघन करने पर 11 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। आरोपितों में दुकानदारों की संख्या अधिक है। दुकानदार लाकडाउन के गाइडलाइन की अनदेखी कर दुकान खोल ग्राहकों की भीड़ लगाए थे। बगैर मास्क के वाहन चलाने वाले 26 लोगों से 24,700 रुपये जुर्माना वसूला है। 11 वाहनों का ई-चालान कर 66,500 रुपये शुल्क वसूला है। 12 मुकदमा पंजीकृत कर 14 लोगों का चालान किया है।

तीन दुकानदार कार्रवाई के जद में

कसेसर : भीमपुरा थाना पुलिस ने शनिवार को बंदी का उलंघन कर दुकान खोलने वालो पर सख्ती दिखाई। तीन दुकानदारों पर लाकडाउन के उलंघन का मामला दर्ज किया। थानाध्यक्ष शिवमिलन सरोज ने बताया कि बार बार कहने के बाद भी न मानने वाले तीन दुकानदारों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी