सामूहिक विवाह में एक दूजे के हुए 101 जोड़े

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत गुरुवार को बाबा र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 06:08 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 06:08 PM (IST)
सामूहिक विवाह में एक दूजे के हुए 101 जोड़े
सामूहिक विवाह में एक दूजे के हुए 101 जोड़े

जागरण संवाददाता, रसड़ा (बलिया) : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत गुरुवार को बाबा रामदल सूरजदेव स्मारक पीजी कालेज पकवाइनार-रसड़ा में आए 101 जोड़ों ने दांपत्य सूत्र में बंधकर नए जीवन की शुरूआत की।

भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। कन्याओं को दो अटैची, एक डिनर सेट, एक जोड़ी पायल, बिछिया, मेकअप बाक्स, एक सेट वर का कपड़ा आदि सामान दिया गया। प्रत्येक कन्या के खाते में 35 हजार रुपये भी प्रदान किए गए। महंत कौशलेंद्र गिरी ने योजना को गरीब माता-पिता के लिए मिल का पत्थर बताया। लोकगीत गायक मनोज यादव ने मंगल गीतों से समां बांध दिया। इस मौके पर समाज कल्याण अधिकारी अभय कुमार सिंह, प्रधान शिवेंद्र बहादुर सिंह, अंजनी सिंह, प्रदीप सिंह, देवेश तिवारी व अविनाश सोनी आदि मौजूद रहे। संचालन बृजेश व गीतांजलि ने किया जबकि आभार प्रबंधक मृगेंद्र बहादुर सिंह ने व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी