ड्यूटी कटवाने वाले कर्मियों की भीड़, शारीरिक दूरी का मखौल

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से जुड़ी कार्यवाही तो चल रही है लेकिन भारी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 06:47 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 06:47 PM (IST)
ड्यूटी कटवाने वाले कर्मियों की भीड़, शारीरिक दूरी का मखौल
ड्यूटी कटवाने वाले कर्मियों की भीड़, शारीरिक दूरी का मखौल

जागरण संवाददाता, बलिया: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से जुड़ी कार्यवाही तो चल रही है, लेकिन भारी अव्यवस्थाओं के बीच। विकास भवन में शारीरिक दूरी की धज्जियां उड़ रही हैं, ड्यूटी कटवाने को आए कर्मचारी परेशान हैं। स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें झेल रहे कर्मचारियों का तो विकास भवन के बाहर और बुरा हाल था। जमीन पर बैठकर घंटों तक अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। अधिकांश को तो यह भी नहीं पता चल पा रहा था कि एप्लीकेशन देना भी है तो कहां देना है। एक बड़े हाल में तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड जांच के लिए बैठा थी, लेकिन उनमें एक ही डॉक्टर थे। इस वजह से भी अनावश्यक भीड़ जमी हुई थी और सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही थीं। लगभग दो घंटे विलंब से एक और डॉक्टर पहुंचीं। भीड़ खत्म करने के लिए टोकन बांटा गया, पर भीड़ को हटाने का प्रयास किसी ने नहीं किया।

chat bot
आपका साथी