प्रॉक्सी में धांधली करने वाले पर हुई कार्रवाई

एक भी गरीब राशन से वंचित न रहे इसके लिए शासन ने हर माह पांच दिन प्राक्सी सिस्टम के कार्डधारकों को राशन वितरण करने का निर्देश दिया है लेकिन इस नियम का फायदा कोटेदारों ने अपने फायदा के लिए किया। इसकी शिकायत मिलने पर शासन ने जनपद के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jul 2019 01:03 AM (IST) Updated:Wed, 17 Jul 2019 01:03 AM (IST)
प्रॉक्सी में धांधली करने वाले पर हुई कार्रवाई
प्रॉक्सी में धांधली करने वाले पर हुई कार्रवाई

जासं, बलिया : एक भी गरीब राशन से वंचित न रहे इसके लिए शासन ने हर माह पांच दिन प्रॉक्सी सिस्टम के कार्डधारकों को राशन वितरण करने का निर्देश दिया है लेकिन इस नियम का फायदा कोटेदारों ने अपने फायदा के लिए किया। इसकी शिकायत मिलने पर शासन ने जनपद के 86 कोटेदारों को चिह्नित कर जिला अधिकारी को जांच उपरांत कार्रवाई का निर्देश दिया। जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी व जिलापूर्ति अधिकारी के नेतृत्व में चल रही जांच में प्रॉक्सी सिस्टम में दोषी पाए जाने पर सदर तहसील अन्तर्गत ओझा कछुआ, सरया, शिवपुर दियर नंबरी, करनई व पटखौली गांव की सस्ते गल्ले की दुकानों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी दुकानों को निलंबित कर दिया। वहीं सात दुकानदारों पर पांच-पांच हजार व 17 दुकानों पर विभाग के अधिकारियों व सतर्कता समिति के सदस्यों का मोबाइल नम्बर दर्ज व रेट सूची लिखी नही मिली इसको देखते हुए इन दुकानदारों को चेतावनी देते हुए दो-दो हजार का जुर्माना लगाया। इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि अभी जांच चल रही है। आगे से प्रॉक्सी नियम में धांधली करने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी