धूप पर चढ़ी कोहरे की चादर, बिगड़ी हवा की गुणवत्ता

जागरण संवाददाता बलिया जनपद में शनिवार को धूप पर कोहरे की चादर चढ़ी रही इससे लोगों

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 05:09 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 05:09 PM (IST)
धूप पर चढ़ी कोहरे की चादर, बिगड़ी हवा की गुणवत्ता
धूप पर चढ़ी कोहरे की चादर, बिगड़ी हवा की गुणवत्ता

जागरण संवाददाता, बलिया : जनपद में शनिवार को धूप पर कोहरे की चादर चढ़ी रही, इससे लोगों को दिन भर चटख धूप नहीं मिली। दिन भर धुंध वाली धूप ही मिली। दोपहर में तापमान 26 डिग्री सेल्सियस होने के बाद लोगों को ठंड से राहत मिली। मौसम में बदलाव आने के साथ ही प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता जा रहा है। शहर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 264 पर पहुंच गया है। यह हवा की खराब गुणवत्ता की श्रेणी में आता है। शहर में भारी संख्या में चलने वाले खटारा वाहन और सड़क पर उड़ते धूल की वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। ऐसे में चिकित्सक मास्क लगाकर ही घर से निकलने की सलाह दे रहे हैं।

सेटेलाइट के जरिए इंटरनेट पर जारी बलिया के एयर क्वालिटी इंडेक्स में पीएम 2.5 की मात्रा 254, पीएम 10 की मात्रा 264, सल्फर डाइऑक्साइड 34, नाइट्रोजन डाइऑक्साइड 15, कार्बन मोनो ऑक्साइड 03 दिख रहा था। विश्व स्वास्थ्य संगठन की रैंकिग के हिसाब से एयर क्वालिटी इंडेक्स-201 से 300 तक रहने पर लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो सकती है। हृदय रोग से पीड़ित लोगों को भी बहुत असुविधा हो सकती है। नवंबर से ही कोहरा और प्रदूषण के चलते जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। टाइफाइड, सांस रोगी, वायरल बुखार के मरीज ज्यादा बढ़े हैं। गांधी महाविद्यालय मिढ्ढा स्थित मौसम विभाग के वैज्ञानिक सुरेश सिंह ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा ज्यादा ठंड पड़ने की संभावना है। दिसंबर से फरवरी कोहरा रहेगा। औसत रूप से ठंड में 22 दिन ही कोहरा रहता है, लेकिन इस साल स्थिति इसके विपरीत है।

chat bot
आपका साथी