संतपति महाराज के अवतरण दिवस पर निकली भव्य झांकी

जागरण संवाददाता बिल्थरारोड (बलिया) ससना बहादुरपुर गांव स्थित सदरगादी ससनाधाम में स्वामी शि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 09:54 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 09:54 PM (IST)
संतपति महाराज के अवतरण दिवस पर निकली भव्य झांकी
संतपति महाराज के अवतरण दिवस पर निकली भव्य झांकी

जागरण संवाददाता, बिल्थरारोड (बलिया) : ससना बहादुरपुर गांव स्थित सदरगादी ससनाधाम में स्वामी शिवनारायण दास महाराज के 304वें अवतरण दिवस पर शनिवार को भव्य झांकी निकाली गई। संतपति महाराज की मनोहर झांकी को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी और जगह-जगह उनका पूजन किया गया। अश्वझुंड की अगुवाई में निकली स्वामी जी की झांकी में बड़ी संख्या में महिलाएं और संत शामिल हुए। दो दिवसीय अवतरण दिवस समारोह में सत्संग के लिए देशभर के कई प्रांतों से सैकड़ों संतों का जमावड़ा ससना धाम में लगने लगा है। ससना धाम स्थित स्वामी महाराज की समाधि स्थल से उनकी भव्य झांकी संग विशाल प्रभातफेरी गांव में सुबह निकाली गई। विश्वगुरू संत अमरजीत साहेब व मुल्की महंत लल्लन दास की मौजूदगी में दर्जनों लोगों ने स्वामी जी के धाम पर दीक्षा प्राप्त किया। रामदयाल जोशी, राजनारायण सिंह, कुंवर बहादुर सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी