53 करोड़ में बदले जाएंगे 910 मजरों के तार, लगेगा एबीसी केबल

जनपद में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए कवायद तेज हो गई है। बिजली चोरी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 04:04 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 04:04 PM (IST)
53 करोड़ में बदले जाएंगे 910 मजरों के तार, लगेगा एबीसी 
केबल
53 करोड़ में बदले जाएंगे 910 मजरों के तार, लगेगा एबीसी केबल

जागरण संवाददता, बलिया : जनपद में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए कवायद तेज हो गई है। बिजली चोरी व दुर्घटनाएं रोकने के लिए विद्युत विभाग ने 53 करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया है। इससे 910 मजरों में नंगे व जर्जर तारों को बदला जाएगा। इनके स्थान पर 916 किलोमीटर एबीसी केबल (एरियल बंच कंडक्टर केबल) लगाया जाएगा। इससे ट्रिपिग की समस्या खत्म हो जाएगी। इसके लिए हैदराबाद की नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी को जिम्मेदारी दी जाएगी।

शासन द्वारा शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को 24 घंटे, तहसील पर 20, गांवों में 18 घंटे बिजली आपूर्ति का निर्देश है, लेकिन धरातल पर ऐसा नहीं हो पा रहा है। वर्षों पुराने नंगे व जर्जर तार, कटियामारी के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रिपिग की समस्या आम बात हो गई है। इसके कारण कई क्षेत्रों में बिजली कुछ ही घंटे मिल पाती है। बिजली विभाग को इससे हर वर्ष करोड़ों रुपये का नुकसान होता है। विभाग द्वारा स्थलीय सर्वे के आधार पर जिले के 940 गांवों के 910 मजरे चिन्हित किए गए हैं।

वर्जन

शासन की मंशा के अनुरूप उपभोक्ताओं को बिजली मुहैया कराने के लिए मजरे चिन्हित किए गए हैं। शेष स्थानों पर अगले चरण में तारों को बदला जाएगा। इससे बिजली आपूर्ति में बाधा नहीं आएगी।

-आरके जैन, अधीक्षण अभियंता, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, बलिया।

chat bot
आपका साथी