70 दुग्ध समितियों को चुकाएंगे 90 लाख बकायेदारी

जागरण संवाददाता बलिया दिसंबर से अब तक जिले का दुग्ध उत्पादन दो हजार लीटर (प्रतिदिन) गिर ग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 06:28 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 06:28 PM (IST)
70 दुग्ध समितियों को चुकाएंगे 90 लाख बकायेदारी
70 दुग्ध समितियों को चुकाएंगे 90 लाख बकायेदारी

जागरण संवाददाता, बलिया : दिसंबर से अब तक जिले का दुग्ध उत्पादन दो हजार लीटर (प्रतिदिन) गिर गया है। अब इसे ऊपर उठाने की कोशिश शुरू हुई है। दोबारा तीन हजार लीटर उत्पादन व ट्रांसपोर्ट की दिशा में शासन ने कदम बढ़ाए हैं। इसके लिये 70 दुग्ध उत्पादन समितियों की पुरानी बकायेदारी चुकाने की सहमति बनी है। जिले में कुल 90 लाख रुपये की देनदारी है, इसके कारण कई समितियां दिवालिया हो गई हैं। शासन ने बलिया समेत प्रदेश के 18 दुग्ध क्लस्टर के लिये बजट जारी किया है। यह धनराशि बकायेदारी का भुगतान किये जाने के लिये स्वीकृत हुआ है। जिले में बजट आवंटित हो गया है। शुक्रवार को सभी समितियों का विवरण कोषागार विभाग को भेजा गया है। बहुत जल्द छह महीने पुराना बकाया का भुगतान होगा। बता दें कि कोरोना काल में दुग्ध उत्पादन में भारी गिरावट हो गई थी। कई समितियों ने पराग डेयरी को दूध देना बंद कर दिया था। वे निजी दुग्ध इकाइयों से खुद को जोड़ लिये थे। भुगतान नहीं होने के चलते गोरखपुर से घी की आपूर्ति भी रोक दी गई थी। अब उन समितियों को वापस अपने साथ जोड़ने की कवायद शुरू होने वाली है। बलिया दुग्ध उत्पादन संघ के प्रभारी माता प्रसाद ने बताया कि बजट मिल चुका है। उसे समितियों के खाते में भेजने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। एकाउंट डिपार्टमेंट ने ब्योरा ट्रेजरी आफिस को भेज दिया है। जिन्होंने पराग को दूध की आपूर्ति बंद कर दी थी, उन्हें अपने साथ जोड़ने की नई कोशिश होगी।

chat bot
आपका साथी