234 मृतकों के 137 आश्रित को मिले 68.50 लाख

जागरण संवाददाता बलिया कोविड-19 में जान गंवाने वाले आश्रितों तक 50-50 हजार रुपये सहायता र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 03:58 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 03:58 PM (IST)
234 मृतकों के 137 आश्रित को मिले 68.50 लाख
234 मृतकों के 137 आश्रित को मिले 68.50 लाख

जागरण संवाददाता, बलिया : कोविड-19 में जान गंवाने वाले आश्रितों तक 50-50 हजार रुपये सहायता राशि पहुंचाने में प्रशासनिक अमला जुट गया है। शासन ने आश्रितों के खाते में धनराशि भेजकर इसकी रिपोर्ट 10 दिसंबर तक मांगी है, इसको लेकर उच्च न्यायालय भी सख्त रूख अख्तियार कर चुका है। कोरोना से मृत 234 लोग स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर दर्ज हैं, इसमें बुधवार तक 137 आश्रितों के आवेदन पर उनके खाते में करीब 68.50 लाख रुपये आनलाइन भेज दिए गए हैं। शेष बचे 97 आश्रितों तक 48.50 लाख रुपये भेजने के लिए पूरी कसरत चल रही है।

इसके लिए छह तहसील में लेखपाल व अमीनों को जिम्मेदारी दी गई है। अपर मुख्य सचिव मनोज सिंह ने उन्हें सात दिसंबर राशि हर हाल में देने के आदेश दिए हैं, उन्होंने विस्तृत रिपोर्ट तलब की गई है। पोर्टल पर दर्ज गलत मोबाइल नंबर व नाम से मृतक आश्रितों की तलाश में दिक्कतें हो रही हैं। अनुग्रह सहायता प्रदान करने के लिए आवेदक को मृत्यु प्रमाण पत्र पर कोविड-19 के संक्रमण से हुई मृत्यु अंकित करना अनिवार्य होगा।

ये लगा रहे प्रमाण पत्र

आश्रितों को आवेदन के साथ आरटीपीसीआर, एंटीजन टेस्ट, सीटी स्कैन, मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छाया प्रति, निकटतम परिजन के बैंक खाते का पासबुक एवं पासपोर्ट साइज का फोटो लगाकर आवेदन करना होगा।

वर्जन

अपर मुख्य सचिव के पत्र के बाद शेष बचे आश्रितों को अनुग्रह राशि के लिए संपर्क किया जा रहा है। निर्धारित अवधि में उनके खाते में सहायता राशि भेज दी जाएगी। इसके लिए लेखपाल व अमीन को तहसीलवार जिम्मेदारी दी गई है। कार्यालय में हेल्प डेस्क भी बनाया गया है। -राजेश कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी

chat bot
आपका साथी