60 जोड़ी पहलवानों ने किया कुश्ती कला का प्रदर्शन

जागरण संवाददाता चितबड़ागांव (बलिया) श्री जगदीश सिंह पहलवान मेमोरियल कुश्ती प्रतियोगिता में लग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 08:02 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 08:02 PM (IST)
60 जोड़ी पहलवानों ने किया कुश्ती कला का प्रदर्शन
60 जोड़ी पहलवानों ने किया कुश्ती कला का प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, चितबड़ागांव (बलिया) : श्री जगदीश सिंह पहलवान मेमोरियल कुश्ती प्रतियोगिता में लगभग 60 जोड़ी पहलवानों ने कुश्ती कला का प्रदर्शन किया। अधिकांश पहलवानों की कुश्ती बराबर पर रही। जबकि आधा दर्जन पहलवानों ने अपने प्रतिद्वंद्वी साथी को अखाड़े में चित्त कर दिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ बैरिया के भाजपा विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर लगभग एक दर्जन पुराने पहलवान आयोजक मंडल द्वारा सम्मानित किए गए।

स्थानीय मर्चेंट इंटर कालेज परिसर स्थित महावीर अखाड़े पर शुक्रवार को आयोजित दंगल प्रतियोगिता में बलिया के पहलवानों के अतिरिक्त गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ और वाराणसी के पहलवानों ने कुश्ती कला का प्रदर्शन किया। मऊ के प्रमोद पहलवान ने गाजीपुर के मृत्युंजय पहलवान को चित्त किया। इस अवसर पर पुराने पहलवानों में सिद्धनाथ, मटरू, लोहा सिंह, फूलचंद, वसीम अहमद, लल्लन, रणजीत सिंह, तेज बहादुर सिंह, रवींद्र तिवारी, अवधेश, रामजी यादव व जवाहर सिंह को साफा बांधकर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता में नगर पंचायत के चेयरमैन केशरी नंदन त्रिपाठी, पूर्व चेयरमैन बृज कुमार सिंह,,सभासद विनोद सिंह, सभासद ज्ञान प्रकाश सिंह, नीरज तिवारी, विनोद कुमार, सपा जिलाध्यक्ष राज मंगल यादव और सपा नेता वंशीधर यादव आदि ने पहलवानों का हाथ मिलवा कर कुश्ती प्रारंभ करवाई। आयोजक मंडल में प्रमुख रूप से रामचंद्र सिंह, अध्यापक विवेक सिंह व अध्यापक हीरानंद सिंह मौजूद थे। निर्णायक प्रभु नाथ यादव तथा संचालन पवन कुमार ने किया।

chat bot
आपका साथी