जिले में 5,86930 राशन कार्डधारकों को मिलेगा मुफ्त राशन

जागरण संवाददाता बलिया कोरोना महामारी की लहर थोड़ी शांत हुई है। आम जनता के सामने भ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 05:02 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 05:02 PM (IST)
जिले में 5,86930 राशन कार्डधारकों को मिलेगा मुफ्त राशन
जिले में 5,86930 राशन कार्डधारकों को मिलेगा मुफ्त राशन

जागरण संवाददाता, बलिया : कोरोना महामारी की लहर थोड़ी शांत हुई है। आम जनता के सामने भोजन का संकट खडा हो गया। कोरोना की दूसरी लहर के खतरनाक होने से जनहानि हुई थी। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत कार्ड धारकों को दिवाली तक राशन फ्री में मिलेगा। केंद्र सरकार के निर्णय के बाद जिला पूर्ति विभाग योजना बनाने में जुट गया है। जिले में खपत होने वाले अन्न की डिमांड तैयार करने में विभागीय कर्मचारी जुट गए हैं। योजना से जनपद के हर गरीब परिवार को राहत मिलेगी। अभी कोरोना की तीसरी लहर की आशंका प्रबल हो गई है। लोग काफी चितित है। ऐसे में सरकार का यह निर्णय गरीबों के लिए संजीवनी होगा।

---------

केंद्र सरकार ने कार्डधारकों को फिर फ्री में राशन देने का निर्णय लिया है। अभी इसकी नियमावली नहीं आई है। इससे उपभोक्ताओं को काफी लाभ मिलेगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।

-कृष्ण गोपाल पांडेय, जिला पूर्ति अधिकारी

----

विवरण :

586930 : कुल कार्डधारक

101661 : अंत्योदय

485269 : पात्र गृहस्थी

------

लाभार्थी संख्या

2467549 : कुल लाभार्थी

319736 : अंत्योदय

2147813 : पात्र।

chat bot
आपका साथी