458 मिले नए संक्रमित, थमा मौत का सिलसिला

18051 कुल पुष्ट केस 2490 बुधवार को जांच 458 बुधवार को पाजिटिव केस 3168 क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 07:11 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 07:11 PM (IST)
458 मिले नए संक्रमित, थमा मौत का सिलसिला
458 मिले नए संक्रमित, थमा मौत का सिलसिला

नंबर गेम

18051 : कुल पुष्ट केस

2490: बुधवार को जांच

458: बुधवार को पाजिटिव केस

3168 : कुल एक्टिव केस

00: मौत

00 : डिस्चार्ज जागरण संवाददाता, बलिया : जिले में काफी दिनों बाद कोरोना से मरने वालों संख्या बुधवार को शून्य रही। फिर भी कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। आज 458 मरीज मिलने से हड़कंप मच गया। दूसरे दिन लगातार चार सौ से अधिक मरीज मिले। अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में जांच की सुविधा ठीक नहीं होने के कारण लोग संक्रमित होकर खुले में घूम रहे हैं। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाने का सिलसिला जारी है। इससे कोरोना को बढ़ावा मिलने के आसार बढ़ जा रहे है। जिले में 3168 कुल एक्टिव केस मिले। वहीं 18051 पुष्ट केस रहे। कोरोना जांच के नाम पर वसूली

शहर सहित ग्रामीण इलाकों में कोरोना जांच के नाम पर जमकर वसूली हो रही है। प्राइवेट नर्सिंग होम में गंभीर मरीजों के एंटीजन कीट जांच के नाम पर 500 से लेकर 2000 हजार रुपये तक लिया जा रहा है। इधर प्रशासन हमेशा किट की कमी बता रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में किट की व्यवस्था नहीं होने से जांच प्रभावित हो जा रही है।

chat bot
आपका साथी