जिपं सदस्य प्रत्याशी समेत 26 के खिलाफ मुकदमा

पंचायत चुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन घातक सिद्ध हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 06:21 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 06:21 PM (IST)
जिपं सदस्य प्रत्याशी समेत 26 के खिलाफ मुकदमा
जिपं सदस्य प्रत्याशी समेत 26 के खिलाफ मुकदमा

जागरण संवाददाता, बलिया : पंचायत चुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन घातक सिद्ध हो रहा है। भीमपुरा पुलिस ने बुधवार को निवर्तमान प्रधान, दो जिला पंचायत सदस्य, प्रधान और एक बीडीसी प्रत्याशी सहित 26 नामजद व 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले में जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी बिना पास के वाहन से प्रचार कर रहे थे तो महिला प्रधान प्रत्याशी के पुत्र ने समर्थकों के साथ जुलूस निकाला था। वहीं प्रधान व बीडीसी प्रत्याशियों ने सरकारी स्कूल को पोस्टरों से भर दिया था।

क्षेत्र के बाराडीह गांव में महिला प्रधान प्रत्याशी के पुत्र मिथिलेश, निवर्तमान प्रधान मैनेजर राम ने अपने लगभग 30 समर्थकों संग गांव में जुलूस निकालकर प्रचार कर रहे थे। पुलिस को देखकर जुलूस में शामिल सभी लोग गांव की गलियों में भाग खड़े हुए। पुलिस ने महिला प्रत्याशी के पुत्र व निवर्तमान प्रधान मैनेजर राम सहित 12 ज्ञात व 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। नेवादा के पास वार्ड 30 की जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी कसौंडर निवासी मीरा देवी के समर्थक शिवनारायण व मनीष कुमार आठ दस लोगों के साथ एक जीप में पोस्टर लेकर प्रचार कर रहे थे। पुलिस ने जीप को थाने लेकर सीज कर दिया, साथ मीरा देवी सहित तीन नामजद व दस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। पुलिस ने क्रिडहरापुर चट्टी पर पोस्टर लगी बोलेरो को चेक किया तो उसमें नौ लोग बैठे मिले। बिना वाहन पास के जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी मानवेंद्र भारती डिंपल के पोस्टर लगे हुए थे। पुलिस ने बोलेरो को सीज कर दिया। साथ ही प्रत्याशी समेत नौ लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज कर दिया। लोहटा पचदौरा गांव में सरकारी स्कूल की दीवार पर प्रधान प्रत्याशी यशवंत सिंह की पत्नी और बीडीसी प्रत्याशी अनिल यादव का पोस्टर लगाया गया था। पोस्टर को उखाड़ने के बाद दोनों प्रत्याशियों पर भी मुकदमा दर्ज कर दिया। रसड़ा में नौ लोग गिरफ्तार

रसड़ा : कोविड-19 के नियमों की अनदेखी पर पुलिस ने दो दिनों में छह लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय ने विनोद गोंड निवासी चिलकहर, धनंजय चौहान, सर्वेश कुमार निवासी कटियारी, आरिफ अली निवासी नवापुरा, विकास प्रताप सिंह निवासी गालीपुर थाना सरायलखंसी, अन्नु कुमार यादव निवासी नागपुर, प्रशांत कुमार निवासी कैलीपाली, अनुराग कुमार किकर निवासी देवसलपुर, गोलू कुमार निवासी सहबाजपुर को गिरफ्तार किया है।

chat bot
आपका साथी