जनपद में 2.40 लाख लोगों को लगी वैक्सीन : सीएमओ

सीएमओ डा. राजेंद्र प्रसाद ने शनिवार को अचानक सीयर सी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 06:00 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 06:00 PM (IST)
जनपद में 2.40 लाख लोगों को लगी वैक्सीन : सीएमओ
जनपद में 2.40 लाख लोगों को लगी वैक्सीन : सीएमओ

जागरण संवाददाता, बिल्थरारोड (बलिया) : सीएमओ डा. राजेंद्र प्रसाद ने शनिवार को अचानक सीयर सीएचसी अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएमओ ने वैक्सीनेशन की जानकारी ली और चिकित्सा व स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। जिसके बाद सीएचसी परिसर में बन रहे ऑक्सीजन प्लांट का स्थलीय निरीक्षण किया। सीएमओ ने बताया कि सीएचसी परिसर में बन रहा ऑक्सीजन प्लांट 30 जून तक जनता को समर्पित कर देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 30 लाख की आबादी वाले बलिया जनपद में अब तक लगभग 2.40 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाया जा चुका है। पूरे जिले में अभियान चलाकर वैक्सीनेशन किया जा रहा है। इस दौरान अस्पताल अधीक्षक डा. तनवीर आजम, डा. एलसी शर्मा, डा. साजिद हुसैन, डा. पूजा सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी