कोरोना के नए मिले 24 मरीज, स्वस्थ हुए 28

जागरण संवाददाता बलिया कोरोना संक्रमण के केस बढ़ने लगे हैं। इसके बावजूद भी लागों की लाप

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 09:52 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 09:52 PM (IST)
कोरोना के नए मिले 24 मरीज, स्वस्थ हुए 28
कोरोना के नए मिले 24 मरीज, स्वस्थ हुए 28

जागरण संवाददाता, बलिया : कोरोना संक्रमण के केस बढ़ने लगे हैं। इसके बावजूद भी लागों की लापरवाही कम होते नहीं दिख रही है। सड़कों पर या बाजारों में भारी संख्या में पहुंच रहे लोग न तो शारीरिक दूरी का पालन कर रहे हैं और न ही उनके मुंह पर मास्क ही नजर आ रहा है। शुक्रवार को कोरोना के नए 24 मरीज मिले। अब तक 6769 लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। इस दिन स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 28 रही। अब तक 6580 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक 95 मरीजों की मौत हो चुकी है। अब एक्टिव केस 114 व कंटेनमेंट जोन 197 हैं।

25 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, रेवती (बलिया) : स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को थाने के वांछित टाप टेन आरोपी को 25 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ा गया तस्कर नीरज पासवान विभिन्न मामलों में वांछित है। सड़क के गढ्ढा युक्त होने से राहगीर संकट में

जागरण संवाददाता, चिलकहर (बलिया) : क्षेत्र के हजौली से भदपा व बसनवार से गोपालपुर लोक निर्माण विभाग की सड़क पूरी तरह गड्ढे में तब्दील हो गई है। आने-जाने वालों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। कई बार लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड का ध्यान आकृष्ट कराया गया लेकिन गड्ढे नहीं भरे जा सके। नागरिकों ने समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। एक माह से पंप चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने को लगा रहा चक्कर

जागरण संवाददाता, बैरिया (बलिया) : थाना क्षेत्र के इब्राहिमाबाद गांव में चोर लगा पंप सेट खोल ले गए। एफआईआर दर्ज कराने के लिए एक महीने से पीड़ित थाने का चक्कर लगा रहा है। ज्ञात हो कि इब्राहिमाबाद निवासी मिथलेश कुमार सिंह का पंप सेट 13 अक्टूबर की रात चोर खोल ले गए। इस संदर्भ में नामजद तहरीर बैरिया थाने में दी गई कितु पुलिस ने न तो प्राथमिकी दर्ज की, न ही मौके पर कोई पुलिसकर्मी ही पहुंचा।

chat bot
आपका साथी