आजमगढ़ से बंगाल भेजे जा रहे थे 21 मवेशी, एक मृत

एक ट्रक में 21 मवेशियों को ठूंसकर वध के लिए बंगाल भेज

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 04:46 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 04:46 PM (IST)
आजमगढ़ से बंगाल भेजे जा रहे थे 21 मवेशी, एक मृत
आजमगढ़ से बंगाल भेजे जा रहे थे 21 मवेशी, एक मृत

जागरण संवाददाता, बैरिया (बलिया) : एक ट्रक में 21 मवेशियों को ठूंसकर वध के लिए बंगाल भेजा जा रहा था। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया। उसमें एक गाय की मौत हो चुकी थी। 10 गाय व 10 सांड़ को मुक्त कराया गया। वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। चांद दियर पुलिस ने अज्ञात पशु तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह ट्रक आजमगढ़ से बंगाल जा रहा था।

शनिवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि एक ट्रक में मवेशी लादकर पशु तस्कर जयप्रभा सेतु के रास्ते बंगाल जा रहे हैं। इसके बाद सेतु के निकट घेरेबंदी कर ट्रक को रोका गया। ट्रक रुकते ही चालक उतर कर भाग गया। पुलिस वालों ने देखा कि ट्रक में क्रूरतापूर्वक मवेशी लादे गए थे। इसमें एक गाय मर गई थी। इस मामले में अज्ञात ट्रक मालिक, चालक व अन्य पशु तस्करों के खिलाफ गोवध, पशु क्रूरता अधिनियम सहित अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। चौकी इंचार्ज चांद दियर सूरज सिंह ने बताया कि पशु तस्करों को चिन्हित करने का प्रयास जारी है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। बरामद पशुओं को गोआश्रय केंद्र भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी