1.25 लाख बुजुर्गों के खातों में भेजे गए 18.75 करोड़

राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत शासन से वित्तीय वर्ष 2021-22 की

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Oct 2021 05:22 PM (IST) Updated:Wed, 06 Oct 2021 05:22 PM (IST)
1.25 लाख बुजुर्गों के खातों में भेजे गए 18.75 करोड़
1.25 लाख बुजुर्गों के खातों में भेजे गए 18.75 करोड़

जागरण संवाददाता, बलिया : राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत शासन से वित्तीय वर्ष 2021-22 की दूसरी किस्त जारी कर दी गई है। अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस (एक अक्टूबर) के मौके पर 1.25 लाख लाभार्थियों के खातों में कुल 18 करोड़ 75 लाख रुपये भेज दिए गए हैं। इस बार पात्रों की सूची में छह हजार नए बुजुर्गों का नाम भी शामिल है, जिन्हें पहली बार पेंशन मिली है। दूसरी किस्त के तहत हर माह पांच सौ के हिसाब से जुलाई, अगस्त व सितंबर को मिलाकर 1500 रुपये हर लाभार्थी को मिले हैं। इससे पहले जुलाई में अप्रैल, मई व जून का पैसा दिया गया था। तब 1.19 लाख लाभार्थी थे। 6616 लाभार्थी मिले थे अपात्र

शासन के निर्देश पर राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभार्थियों का हर साल सत्यापन किया जाता है। इस बार 6616 लाभार्थी अपात्र मिले थे, जिनमें 6601 मृतकों के नाम शामिल हैं। कुल 107065 लाभार्थियों का सत्यापन किया गया था। समाज कल्याण विभाग अपात्रों के नाम सूची से काटकर रिकवरी की तैयारी में जुटा है।

हर माह पांच सौ, चार किस्त में भुगतान

योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर बुजुर्गाें को प्रति माह पांच सौ रुपये की मदद प्रदान की जाती है। तीन माह का भुगतान एक साथ होता है। साल भर में चार किस्तों में पैसा मिलता है। तीन माह की दूसरी किस्त लाभार्थियों के खातों में भेजी जा चुकी है। नए आवेदन भी तेजी से आ रहे हैं। उनका निस्तारण किया जा रहा है।---अभय सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी, बलिया।

chat bot
आपका साथी