फोटो----3----नहरों की सफाई के लिए 1.65 करोड़ रुपये अवमुक्त, टेल तक पहुंचेगा पानी

-366 किलोमीटर नहरों का जाल 15 दिसंबर तक पूरा होगा काम -रबी की फसल की बोआई से पहले

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 05:10 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 05:10 PM (IST)
फोटो----3----नहरों की सफाई के लिए 1.65 करोड़ रुपये अवमुक्त, टेल तक पहुंचेगा पानी
फोटो----3----नहरों की सफाई के लिए 1.65 करोड़ रुपये अवमुक्त, टेल तक पहुंचेगा पानी

-366 किलोमीटर नहरों का जाल, 15 दिसंबर तक पूरा होगा काम

-रबी की फसल की बोआई से पहले तैयार करने में जुटा विभाग नंबर गेम--

लंबाई----------लागत----------खंड का नाम

366 किमी-----1.65 करोड़-----सिचाई खंड प्रथम बलिया

93 किमी------87.30 लाख-----सिचाई खंड मऊ

48 किमी------28.92 लाख----शारदा सहायक खंड-32 आजमगढ़

-------

जागरण संवाददाता, बलिया : रबी की फसलों की बोआई से पहले सिचाई विभाग ने नहरों की सफाई का काम पूरा करने की योजना बना ली है। जिले में नहरों की सफाई के लिए 15 दिसबंर तक का लक्ष्य रखा है। जिले में फैली छोटी-बड़ी 508 किलोमीटर नहरों का जाल है। इसमें 366 किमी नहर सिचाई विभाग बलिया प्रथम के अंतर्गत आती है। इसके लिए 1.65 करोड़ रुपये स्वीकृत हो गए हैं। वहीं अन्य सिचाई विभाग मऊ व शारदा सहायक खंड-32 आजमगढ़ के जिम्मे है। सिल्ट से भरी नहरों की सफाई का कार्य समय से नहीं हुआ तो रबी की सिचाई बाधित हो जाएगी।

भारी बारिश के कारण चारों तरफ जलभराव होने से किसानों की फसलें पहले ही नष्ट हो चुकी हैं। अब उनकी निगाह रबी की फसलों पर है। नहरों में सिल्ट जमा होने के कारण समय से साफ-सफाई जरूरी है। शासन ने 15 दिसंबर तक हर हाल में सफाई कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है। जिससे टेल तक पानी पहुंच सके।

-------

मऊ व आजमगढ़ से भी होती नहरों की देखरेख

जिले में मऊ व आजमगढ़ से भी नहरों की देखरेख होती है। जिले में सिचाई खंड मऊ के अंतर्गत 93 किमी नहर पड़ती है। इसके लिए भी शासन ने 87.30 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। मऊ सिचाई विभाग इनकी सफाई करेगा। वहीं शारदा सहायक खंड-32 आजमगढ़ के 48 किमी नहर आती है। इसकी सफाई के लिए 28.92 किमी की धनराशि स्वीकृत हो गई है। किसान भी चाहते है कि समय से नहरों की सफाई हो जाने से सिचाई कार्य के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

--------------

कोट

नहरों की सफाई के लिए शासन से धन अवमुक्त हो गया है। टेंडर की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही सफाई कार्य शुरू किया जाएगा। 15 दिसंबर तक सफाई कार्य हर हाल में पूरा कर लेना है।

-चन्द्र बहादुर पटेल, अधिशासी अभियंता, सिचाई खंड प्रथम।

chat bot
आपका साथी