सोलह मिलरों ने तय सीमा में आठ करोड़ का नहीं जमा किया चावल

जागरण संवाददाता बलिया जिले में 16 मिलरों ने आठ करोड़ का चावल विभाग को समय से नहीं दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 08:17 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 08:17 PM (IST)
सोलह मिलरों ने तय सीमा में आठ करोड़ का नहीं जमा किया चावल
सोलह मिलरों ने तय सीमा में आठ करोड़ का नहीं जमा किया चावल

जागरण संवाददाता, बलिया: जिले में 16 मिलरों ने आठ करोड़ का चावल विभाग को समय से नहीं दिया। इस पर विभाग इन मिलरों से वसूली की प्रक्रिया में जुट गया है। 31 अगस्त तक तय सीमा के अंदर मिलरों को चावल एफसीआई गोदाम में हर हाल में जमा कर देना था। मिलरों ने तय सीमा के अंदर चावल जमा नहीं किया। धान खरीद के बाद मिलरों को कुटाई के लिए दिया जाता है। साथ ही निर्धारित समय में चावल एफसीआई गोदाम में जमा करना होता है। विपणन विभाग के सत्यापन में मिलरों पास चावल मिला है। इनमें केवल आराध्या ग्लेरियस फूड्स बहादुरपुर कारी पर चावल नहीं मिला। विभाग इनकी संपत्ति को जब्त करने की तैयारी है। प्रशासन की कार्रवाई से मिलरों में हड़कंप मच गया है। केजी गंगा ग्रुप, सर्व यादव राइस मिल धरहरा, आरजेएस फूड एंड कंपनी सुखपुरा डेहरी (लखनेश्वर), गायत्री राइस मिल बासडीह, बादामी राइस मिल सुखपुरा, कृति एग्रो इंडस्ट्रीज असेगा, आराध्या ग्लेरियस फूड्स बहादुरपुर कारी, मां अम्बे राइस मिल इटही, जिज्ञासु वेलफेयर एंड राइस प्रोसेसिग रामपुर असली, तिरुपति बालाजी इंटर प्राइजेज राइस मिल ताखा, चंद्रावती राइस मिल ब्रह्माईन, युवराज इंटर प्राइजेज बहादुरपुर कारी, जयश्री एग्रो इंडस्ट्रीज बहादुरपुर, अतुल शक्ति इंटर प्राइजेज जिगनी, राजदीप राइस मिल जीराबस्ती, गोपाल राइस मिल ककरी शामिल है। जिला विपणन अधिकारी अविनाश अग्रवाल ने बताया कि निर्धारित अवधि में मिलरों ने चावल जमा नहीं किया। सत्यापन में मिलरों के पास चावल मिले हैं। एक मिलर के पास चावल नहीं मिला। इनकी संपत्ति जब्त कर वसूली की जाएगी। वहीं मिलरों के पास मिले चावलों को भी नीलाम किया जाएगा। इसकी प्रकिया शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी