147 नवनिर्वाचित प्रधानों ने ली शपथ, आज होगी बैठक

जागरण संवाददाता बलिया जिले के नव निर्वाचित 147 ग्राम पंचायतों के प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों न

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 07:16 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 07:16 PM (IST)
147 नवनिर्वाचित प्रधानों ने ली शपथ, आज होगी बैठक
147 नवनिर्वाचित प्रधानों ने ली शपथ, आज होगी बैठक

जागरण संवाददाता, बलिया : जिले के नव निर्वाचित 147 ग्राम पंचायतों के प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों ने शनिवार को पद व गोपनीयता की शपथ ली। इस तरह 17 ब्लाकों में 940 ग्राम पंचायतें पूरी तरह से संगठित हो गईं हैं। 20 जून को इन नव गठित पंचायतों की पहली बैठक होगी। इसमें ग्राम समितियों को गठन किया जाएगा। इन सभी ग्राम प्रधान व सदस्यों को ब्लाक स्तरीय अधिकारिेयों ने वर्चुअल माध्यम से शपथ दिलाई।

सागरपाली : हनुमानगंज विकास खंड के सरफुद्दीनपुर मुबारकपुर में प्रधान व सदस्यों ने शपथ ली। एडीओ पंचायत ओम प्रकाश चौहान ने शपथ दिलाई।

सुखपुरा: उच्च प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर पर नवनिर्वाचित प्रधान अर्चना सिंह सहित ग्राम सभा के 13 ग्राम पंचायत सदस्यों को ग्राम पंचायत अधिकारी प्रेमनाथ राम ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

नगरा: नगरा विकास खंड के 44 ग्राम प्रधान व 445 ग्राम पंचायत सदस्यों ने शपथ ली। विधायक उमाशंकर सिंह ने भी खनवर में आयोजित समारोह में भाग लिया।

दोकटी: विकासखंड मुरली छपरा के आठ ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों ने शपथ ली। एडीओ पंचायत मुरली छपरा अरविद कुमार मौर्या ने बताया कि सभी पंचायतें सक्रिय हो गई हैं।

बांसडीहरोड: कन्या प्राथमिक विद्यालय मझौली के प्रांगण में नवनिर्वाचित प्रधान प्रतिभा तिवारी समेत ग्राम सभा के 13 पंचायत सदस्यों को ग्राम विकास अधिकारी अजीत कुमार न पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। ग्राम पंचायत सुरेमनपुर (पीपरपाती) के पाठशाला पर ग्राम विकास अधिकारी अजीत कुमार ने प्रधान श्वेता चौबे व 13 सदस्यों को शपथ दिलाई।

गड़वार: विकासखंड के चांदपुर ग्राम सभा के नवनिर्वाचित महिला ग्राम प्रधान कनक पांडेय को ग्राम विकास अधिकारी अजय कुमार यादव ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई।

बैरिया: बैरिया व मुरली छपरा ब्लॉक के 19 ग्राम पंचायतों के प्रधानों व सदस्यों ने गोपनीयता की शपथ ली।

रेवती: ब्लाक के 20 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों तथा 202 ग्राम पंचायत सदस्ययों को बीडीओ ओमप्रकाश गुप्ता व एडीओ पंचायत विनोद कुमार पांडेय ने शपथ दिलाई गई।

दुबहर: क्षेत्र के जनाड़ी गांव में ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों का ऑनलाइन शपथ लिया। बीडियो सचिन भारती ने कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों के तहत शपथ ग्रहण संपन्न कराया।

chat bot
आपका साथी