गोदामों तक पहुंचा 29679 लीटर खाद्य तेल व 207 मीट्रिक टन चना

जागरण संवाददाता बलिया दिसंबर माह में राशन कार्डधारकों के बीच मुफ्त खाद्यान्न के साथ खाद्य ते

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 05:42 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 06:35 PM (IST)
गोदामों तक पहुंचा 29679 लीटर खाद्य तेल व 207 मीट्रिक टन चना
गोदामों तक पहुंचा 29679 लीटर खाद्य तेल व 207 मीट्रिक टन चना

जागरण संवाददाता, बलिया : दिसंबर माह में राशन कार्डधारकों के बीच मुफ्त खाद्यान्न के साथ खाद्य तेल, नमक व दाल भी दिया जाएगा। इसके लिए जिले में अब गुरुवार तक 29679 लीटर खाद्य तेल, 207 मीट्रिक टन चना व 64.25 मीट्रिक टन नमक पहुंच चुका है। ब्लाकवार गोदामों तक पहुंचाने का कार्य चल रहा है। जिले में कुल 5,84,981 कार्ड धारक, इनमें 4,84,072 पात्र गृहस्थी और 1,01,689 अंत्योदय कार्डधारक है। गरीबों को खाद्यान्न वितरण के पहले ही 1.22 लाख क्विटल गेंहू व चावल गोदामों तक पहुंच गया है। खाद्यान्न 17 ब्लाकों तक पहुंच गया है। वहीं से कोटेदारों को खाद्य सामाग्री वितरण के लिए दी जाएगी। शासन की योजना के अनुसार दिसंबर से मार्च तक गरीबों को निश्शुल्क राशन के साथ ही एक किलो तेल, नमक व दाल दी जानी है। राशन आने में विलंब के कारण वितरण नहीं हो पा रहा है। ----

पैकेटों पर पीएम व सीएम के फोटो -- तेल, दाल व नमक के पैकेट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फोटो छपे हैं। इस पर लिखा गया है कि हर मुश्किल में आपके साथ। इसके पहले मुफ्त राशन वितरण में मिलने वाले थैलों पर फोटो लगे थे।

--- गोदामों तक पर्याप्त खाद्यान्न व सामाग्री नहीं पहुंची है। गोदाम तक स्टाक पहुंचने के बाद ही कोटेदार उठान करेंगे। सभी सामग्री एक साथ ही वितरण करनी है।

-गोपाल कृष्ण पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी।

chat bot
आपका साथी