मानव तस्कर के चंगुल से छुड़ाई गईं नेपाली युवती

भारत-नेपाल सीमा स्थित रुपईडीहा बॉर्डर पर पकडी गई युवती।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 11:05 PM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 11:05 PM (IST)
मानव तस्कर के चंगुल से छुड़ाई गईं नेपाली युवती
मानव तस्कर के चंगुल से छुड़ाई गईं नेपाली युवती

संसू, रुपईडीहा (बहराइच) : भारत-नेपाल सीमा स्थित रुपईडीहा बॉर्डर पर तैनात एसएसबी 42वीं वाहनी के जवानों ने सीमा पर एक युवक को युवती साथ भारतीय सीमा में प्रवेश करते हुए देखा। शक के आधार पर पूछताछ की गई तो पता चला कि युवक मानव तस्कर है और युवती को नौकरी दिलाने का झांसा देकर खाड़ी देश बेचने ले जा रहा है।

एसएसबी के कमांडेंट प्रवीण कुमार ने बताया कि रुपईडीहा बीओपी पर तैनात जवान बॉर्डर पर पेट्रोलिग कर रहे थे। सीमा स्थित पिलर नंबर 651/07 के पास दो लोग नेपाल से भारत सीमा में प्रवेश दिखाई पड़े। पूछताछ में पता चला कि युवक मानव तस्कर हैं। साथ जा रही युवती को बहला-फुसला कर वह अपने साथ दिल्ली ले जा रहा था। पकड़ा गया तस्कर अजय तेली पुत्र दीपक तेली निवासी बांके नेपाल का रहने वाला है। मानव तस्कर के साथ बरामद युवती की पहचान 19 वर्षीय पूजा वर्ष पुत्री लालमुन निवासी मतिहार व्यूठान बांके नेपाल के रूप में की गई। युवती के पिता ने जिला पुलिस मुख्यालय में उसके गायब होने का मुकदमा भी दर्ज करा रखा था।

chat bot
आपका साथी