जंगली जानवर को पकड़ने के लिए ग्रामीणों ने घेरा गन्ने का खेत

संसू, रुपईडीहा(बहराइच) : भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रुपईडीहा थाना क्षेत्र के बाबागंज के लक्ष्मनप

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 10:24 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 10:24 PM (IST)
जंगली जानवर को पकड़ने के लिए ग्रामीणों ने घेरा गन्ने का खेत
जंगली जानवर को पकड़ने के लिए ग्रामीणों ने घेरा गन्ने का खेत

संसू, रुपईडीहा(बहराइच) : भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रुपईडीहा थाना क्षेत्र के बाबागंज के लक्ष्मनपुर गांव में पांच दिन पूर्व जंगल से निकलकर पहुंचे तेंदुए के हमले में रेंजर समेत पांच लोग घायल हो गए थे। तेंदुए को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया। इसके बाद सोमवार को लकड़बग्घा दिखाई दिया। वन टीम लकड़बग्घे को पकड़ने के लिए पहुंची, लेकिन कामयाब नहीं हो सकी। मंगलवार शाम गन्ने के खेत में जंगली जानवर को देख ग्रामीणों ने उसकी घेराबंदी की। सूचना पर वनाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। शाम तक घेराबंदी चलती रही।

रुपईडीहा के घनश्याम अपने खेतों की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें जंगली जानवर दिखाई पड़ा। जब तक वह उसे पहचानने का प्रयास करते, तब तक वह गन्ने के खेत में घुस गया। शोर मचाने पर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने खेत की घेराबंदी कर हांका लगाया, लेकिन जंगली जानवर खेतों में ही छिपा रहा। एसओ मधुपनाथ मिश्र, रुपईडीहा रेंज के वनाधिकारी अहमद कमाल सिद्दीकी भी मौके पर पहुंच गए। जंगली जानवर के पगचिह्नों की तलाश कर उसकी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अंधेरा होने के चलते उसकी पहचान होने में परेशानी हो रही है। समाचार लिखे जाने तक वन कर्मी ग्रामीणों के साथ खेत की घेराबंदी किए हुए थे।

chat bot
आपका साथी