आंगनबाड़ी व आशा को दिए टीकाकरण के टिप्स

बहराइच: मंगलवार को सीएचसी परिसर में टीकाकरण को लेकर कार्यशाला आयोजित हुई। चिकित्सक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 11:21 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 11:21 PM (IST)
आंगनबाड़ी व आशा को दिए टीकाकरण के टिप्स
आंगनबाड़ी व आशा को दिए टीकाकरण के टिप्स

बहराइच: मंगलवार को सीएचसी परिसर में टीकाकरण को लेकर कार्यशाला आयोजित हुई। चिकित्सकों ने आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को टीकाकरण के बारे में बताया।

सीएचसी अधीक्षक डॉ. अनेक कुमार वर्मा ने कहा कि मातृ व शिशु को स्वस्थ रखने के लिए 26 से नवंबर मीजेल्स रूबेला टीकाकरण अभियान चलना है। आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर अभियान को सफल बनाने की अहम जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि नौ माह से 15 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रूबेला के लक्षण खसरा से मिलते-जुलते हैं। इसमें बच्चे को बुखार आ जाता है। आंखें लाल होने के साथ शरीर कमजोर पड़ जाता है। बच्चा सुस्त हो जाता है। इससे बच्चों में बहरापन व हृदय संबंधी रोग होने की संभावना बनी रहती है। उन्होंने इस मौके पर बीसीपीएम राम अचल, अनूप चौधरी, सुशील बाजपेई, सावित्री ¨सह व अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी