8755 ने छोड़ी परीक्षा, लापरवाही पर केंद्र व्यवस्थापक नपे

जासं बहराइच यूपी बोर्ड परीक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे केंद्र व्यवस्थापकों का मनमाना रवैए व

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 10:18 PM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 10:18 PM (IST)
8755 ने छोड़ी  परीक्षा, लापरवाही पर केंद्र व्यवस्थापक नपे
8755 ने छोड़ी परीक्षा, लापरवाही पर केंद्र व्यवस्थापक नपे

जासं, बहराइच: यूपी बोर्ड परीक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे केंद्र व्यवस्थापकों का मनमाना रवैए व नियमों की अनदेखी थम नहीं रही। शुक्रवार को प्रथम पाली में हाईस्कूल व इंटर कला विषय की परीक्षा का जायजा लेने पहुंचे डीआइओएस को एक केंद्र पर परीक्षार्थियों की कापियों पर रोल नंबर व हस्ताक्षर नहीं मिले। इस पर केंद्र व्यवस्थापक को कार्यमुक्त कर दिया गया। गजेंद्र मिश्रा को प्रभार सौंपा गया है। चित्रकला परीक्षा में भी 8755 परीक्षार्थी अनुपस्थिति रहे। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन व माफियों पर नकेल कसने के लिए परीक्षा प्रणाली में कई बदलाव किए हैं। नए बदलाव के साथ परीक्षा कराने के लिए केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश भी दिए जा चुके हैं। बावजूद रिसिया ब्लॉक के अवध बिहारी इंटर कॉलेज में परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों को कापियों पर रोल नंबर व हस्ताक्षर करने की जानकारी नहीं दी गई। जांच में लापरवाही उजागर होने पर केंद्र व्यवस्थापक को हटा दिया गया है। पहली पाली में हाईस्कूल चित्रकला विषय में 32460 के सापेक्ष 25487 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 6879 ने परीक्षा छोड़ी है। इंटर चित्रकला में 8263 के सापेक्ष 6387 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे। इंटर में 1876 छात्रों ने परीक्षा नहीं दी। डीआइओएस राजेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि परीक्षा शुचितापूर्ण ढंग से निपटाने में लापवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। इंटर भौतिक विज्ञान में 12332 परीक्षार्थी दूसरे पाली में इंटर मीडियट भौतिक विज्ञान की परीक्षा में 12332 छात्र-छात्राएं पंजीकृत रहीं। मुख्य परीक्षा को लेकर केंद्रों पर उड़ाका दल परीक्षा केंद्रों पर सक्रिय रहा। कई केंद्रों पर औचक छापामारी कर दल ने सीसी कैमरे के फुटेज को भी खंगाला।

chat bot
आपका साथी