यूनिसेफ व आगा खान फाउंडेशन ने डीएम को भेंट की सामग्री

मास व सेनेटाइजर ग्राम प्रधानों को सौंपा गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 10:37 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 10:37 PM (IST)
यूनिसेफ व आगा खान फाउंडेशन ने डीएम को भेंट की सामग्री
यूनिसेफ व आगा खान फाउंडेशन ने डीएम को भेंट की सामग्री

जासं, बहराइच : चित्तौरा, फखरपुर, रिसिया, हु•ाूरपुर व तेजवापुर ब्लॉक के चयनित 15 ग्राम पंचायतों के लिए यूनिसेफ व आगा खान फाउंडेशन ने डीएम को स्प्रे मशीन, मेगाफोन, पैरों से संचालित होने वाली हैंडवॉश मशीन लोकास्ट व मास्क भेंट किया। इससे डेंगू, चिकनगुनिया, जापानी इंसेफेलाइटिस व अन्य वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम में मदद मिलेगी।

जिलाधिकारी शंभु कुमार को प्रति ग्राम पंचायत एक-एक स्प्रे मशीन, 10 लीटर एंटीलार्वा केन व लोकास्ट पैर संचालित हैंडवॉश मशीन, 10 ग्राम पंचायतों के लिए मेगाफोन व मास्क दिया। एसपी डॉ. विपिन कुमार मिश्र, सीडीओ अरविद चौहान, नगर मजिस्ट्रेट जयप्रकाश, सीओ सिटी टीएन दुबे, पीडी डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, डीपीआरओ उमाकांत पांडेय, सुधीर चिल्लारेगा, जयराम पाठक, अश्वनी चौरसिया, फसीह अहमद मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी