बाढ़ के पानी में डूबकर बालक समेत दो लोगों की मौत

मृतकों की शिनाख्त कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के निवासी के रूप में हुई घटना से स्वजन में मचा कोहराम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 10:10 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 10:10 PM (IST)
बाढ़ के पानी में डूबकर बालक समेत दो लोगों की मौत
बाढ़ के पानी में डूबकर बालक समेत दो लोगों की मौत

बहराइच : अलग-अलग स्थानों पर बाढ़ के पानी में डूबकर बालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। घटना से स्वजन में कोहराम मच गया। जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

कोतवाल हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि क्षेत्र के गोड़हिया नंबर तीन के हतहनपुरवा निवासी रामनरेश का 12 वर्षीय पुत्र संदीप घाघरा नदी के पानी को पार कर भैंस चराने के लिए गया था। घर वापसी के दौरान नदी के रास्ते में अचानक बाढ़ का पानी बढ़ गया। संदीप को इस बात का अंदाजा नहीं लग सका और रास्ता पार करने के दौरान पानी में उसका पैर फिसल गया। इससे वह गहरे पानी में डूबने लगा। चीख-पुकार सुनकर जब तक आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचकर उसे बचाते, तब तक वह गहरे पानी में डूब गया। गोताखोरों की मदद से बालक के शव को नदी से खोज कर निकाला गया।

मतरेपुर कालानी निवासी जगतराम बाइक से बरात में शामिल होने गया था। वापस मतरेपुर बांध से अपने घर की ओर आ रहा था। इस दौरान कच्ची सड़क पर बाइक अनियंत्रित होकर युवक समेत घाघरा के लिक नाले के गहरे पानी में गिर गई। इससे युवक की डूबकर की मौत हो गई। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी। सूचना पर स्वजन भी मौके पर पहुंचे।

दस-दस लाख रुपये मुआवजा देने की मांग

युवा समाजसेवी एवं सपा नेता प्रमोद सिंह जादौन ने पानी में डूबे युवक एवं बालक की मौत पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने पीड़ित परिवारों को दस-दस लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में उप जिलाधिकारी से मुलाकात कर मांगपत्र भी सौंपा जाएगा।

chat bot
आपका साथी