सड़क हादसों में सेना के जवानों समेत तीन की मौत

संसू, मिहीपुरवा/नानपारा(बहराइच): जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में से

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 10:30 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 10:30 PM (IST)
सड़क हादसों में सेना के जवानों समेत तीन की मौत
सड़क हादसों में सेना के जवानों समेत तीन की मौत

संसू, मिहीपुरवा/नानपारा(बहराइच): जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में सेना व एसएसबी के जवानों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक वाहन को लेकर फरार हो गए। पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है।

मुर्तिहा कोतवाली क्षेत्र के गौरा पिपरा निवासी हरमन ¨सह (30) पुत्र दलबीर ¨सह भारत-चीन सीमा पर सेना में उत्तराखंड के कर्वी व गांव के ही रहने वाले गुरूप्रीत ¨सह (30) पुत्र जो¨गदर ¨सह एसएसबी 42वीं वाहिनी में बहराइच जिले के रुपईडीहा सीमा पर तैनात थे। हरमन ¨सह अवकाश लेकर गांव आए थे। सोमवार देर शाम दोनों फुफेरे भाई बुलेट से मिहीपुरवा बाजार सामान खरीदने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान गौरा जंगल के पास सामने से ईंट से लदी तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक सवार जवानों को सामने से टक्कर मार दी। इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रैक्टर चालक मौके से वाहन समेत भाग गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल जवानों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया। यहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जवान की मौत की सूचना जैसे ही एसएसबी मुख्यालय पहुंची तो अन्य जवान गम में डूब गए। दोनों फुफेरे भाइयों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरी ओर कोतवाली नानपारा क्षेत्र के मटेरा चौराहा पर तेज रफ्तार बस ने कोतवाली क्षेत्र के सरैया निवासी श्यामलाल (60) पुत्र रामगुलाम को रौंद दिया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक व बस को पुलिस ने पकड़ लिया है। एएसपी रवींद्र ¨सह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

chat bot
आपका साथी