तीन घरों से चोरों ने लाखों का माल उड़ाया

जांच-पड़ताल करने में जुटी पुलिस जासं, बहराइच/रिसिया : सोमवार देर रात चोरों ने अलग-अलग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 07:16 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 02:56 AM (IST)
तीन घरों से चोरों ने लाखों का माल उड़ाया
तीन घरों से चोरों ने लाखों का माल उड़ाया

बहराइच : सोमवार देर रात चोरों ने अलग-अलग तीन स्थानों पर धावा बोलकर लाखों का माल उठा ले गए। घटना की जानकारी परिवारीजनों को सुबह हुई। सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

रिसिया संवादसूत्र के अनुसार थाना क्षेत्र के करनिया निवासी बच्छराज के घर के पीछे की दीवार फांदकर घर में घुसे चोरों ने कमरे में रखे सूटकेस का ताला तोड़कर सोने व चांदी के करीब दो लाख के जेवर पर हाथ साफ कर दिया। यही नहीं अलमारी में रखे एक लाख की नकदी पर भी हाथ साफ किया। चोर पीड़ित के दामाद दीपेंद्र कुमार की मोबाइल भी उठा ले गए। सुबह अलमारी का ताला टूटा देखकर चोरी की जानकारी हुई। इसी रात गांव के संतराम के घर से चोरों ने बक्से का ताला तोड़कर करीब डेढ़ लाख रुपये के जेवर व 20 हजार रूपये की नकदी पर हाथ साफ किया। पीड़ितों ने मामले की रिसिया पुलिस को दी। थानाध्यक्ष आरपी यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। नगर कोतवाली क्षेत्र के नाजिरपुरा निवासी मुहम्मद शकील पुत्र मुहम्मद अय्यूब के के घर में छत के रास्ते दाखिल हुए चोरों ने कमरों के ताले तोड़ डाले। चोरों ने घर में अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर व 20 हजार की नगदी पर हाथ किया। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। कोतवाल प्रेम प्रकाश पांडेय ने बताया कि तहरीर मिली हैं। जांच पड़ताल की जा रही है।

chat bot
आपका साथी