हाथियों ने रौंदी 25 बीघा धान की फसल

हाथियों की आमद से ग्रामीणों में दहशत

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 10:57 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 10:57 PM (IST)
हाथियों ने रौंदी 25 बीघा धान की फसल
हाथियों ने रौंदी 25 बीघा धान की फसल

संसू, बिछिया(बहराइच) : रविवार को कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कारीकोट ग्राम पंचायत लोहरा गांव में हाथियों ने खेतों में लगी किसानों की फसलों को रौंद डाला। शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पटाखा दागकर हाथियों को जंगल की ओर भगाया। इसके बाद हाथियों का झुंड बिछिया आंबा मार्ग पर करीब एक घंटे डटा रहा, इससे आवागमन प्रभावित रहा

हाथियों का झुंड बिछिया मिहीपुरवा मार्ग पर पहुच गया। इस दौरान गश्त पर निकले पुलिसकर्मी भी खड़े रहे। भोर होते ही हाथियों का झुंड निशानगाड़ा रेंज स्थित आबादी में पहुच गया। कारीकोट ग्राम पंचायत के लोहरा गांव में हाथियों ने किसानों द्वारा रोपित की गई 25 बीघे धान की फसल को रौंद डाला। हाथियों ने गांव निवासी कुन्नू का पांच बीघा, चुन्ना व राम अवतार का आठ-आठ बीघा व विश्राम का चार बीघा धान की फसल को बर्बाद कर दिया। । ग्रामीणों ने सूचना वन चौकी पर दी। वन दरोगा कबीरुल हसन, वन रक्षक आनंदलाल ने ग्रामीणों की सहायता से हाथियों को हांका लगाकर जंगल की ओर भगा दिया।

chat bot
आपका साथी