वैदिक मंत्रों के बीच शुरू हुआ चीनी मिल पेराई सत्र

ब्वॉयलर पूजन व दीप प्रज्ज्वलन से शुरू हुआ संचालन चित्र परिचय - 12 बीआरएच 6 में फोटो है। संसू कैसरगंज(बहराइच) परसेंडी स्थित पारले चीनी मिल में बुधवार को मंत्रोच्चार के बीच ब्वॉयलर पूजन के साथ पेराई सत्र का शुभारंभ हो गया। मिल महाप्रबंधक व किसानों ने दीप प्रज्ज्वलित कर सफलतापूर्वक मिल संचालन की कामना की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 10:44 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 06:10 AM (IST)
वैदिक मंत्रों के बीच शुरू हुआ चीनी मिल पेराई सत्र
वैदिक मंत्रों के बीच शुरू हुआ चीनी मिल पेराई सत्र

संसू, कैसरगंज(बहराइच) : परसेंडी स्थित पारले चीनी मिल में बुधवार को मंत्रोच्चार के बीच ब्वॉयलर पूजन के साथ पेराई सत्र का शुभारंभ हो गया। मिल महाप्रबंधक व किसानों ने दीप प्रज्ज्वलित कर सफलतापूर्वक मिल संचालन की कामना की।

मिल महाप्रबंधक अनिल सखूजा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में गन्ना पेराई सत्र शुभारंभ को लेकर किसानों व मिल कर्मचारियों की ओर से पूजन-अर्चन किया गया है। उन्होंने बताया कि पेराई के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। माह के अंत तक गन्ना आपूर्ति के साथ ही पेराई शुरू कर दी जाएगी। मंत्रोच्चार के बीच महाप्रबंधक व किसानों ने ब्वॉयलर में दीप प्रज्ज्वलित कर सत्र का शुभारंभ किया। गन्ना प्रबंधक जगतार सिंह, कारखाना प्रबंधक अनिल यादव, पीके पांडेय, प्रवीण पाठक, राजीव राठी, वहाजुद्दीन व अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी