जागी पुलिस, वाहनों पर लगाया गया 112 का स्टीकर

संसूबहराइच बहराइच जिले की सड़कों पर आमजनमानस की सुरक्षा के दौड़ रहे यूपी 100 लिखे वाहनों पर आखिरकार 112 का स्टीकर लग गया हैं। पुराने लिखे नंबर लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे थे। शासन द्वारा नंबर बदले जाने के बाद भी पुराने नंबर लिखकर ही पुलिस वाहन जिले की सड़कों पर दौड़ रहे थे। दैनिक जागरण में नौ दिसंबर को .तो नंबरों के फेर में फंसे जिलेवासी शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद यूपी 100 वाहनों पर अब 112 का स्टीकर लगाया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 10:35 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 06:03 AM (IST)
जागी पुलिस, वाहनों पर लगाया गया 112 का स्टीकर
जागी पुलिस, वाहनों पर लगाया गया 112 का स्टीकर

संसू, बहराइच : बहराइच जिले की सड़कों पर आमजनमानस की सुरक्षा के दौड़ रहे यूपी 100 लिखे वाहनों पर आखिरकार 112 का स्टीकर लग ही गया। पुराने लिखे नंबर लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे थे। शासन द्वारा नंबर बदले जाने के बाद भी पुराने नंबर लिखकर ही पुलिस वाहन जिले की सड़कों पर दौड़ रहे थे। दैनिक जागरण में नौ दिसंबर को .तो नंबरों के फेर में फंसे जिलेवासी शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद यूपी 100 वाहनों पर अब 112 का स्टीकर लगाया गया है।

61 वाहनों पर लगा स्टीकर

जिले के थाने व कोतवाली क्षेत्रों में तकरीबन 42 चार पहिया वाहन व 19 दो पहिया वाहन यूपी 100 में दौड़ रहे हैं। इन वाहनों में बोलेरो व पल्सर व अपाची वाहन शामिल हैं।

शासन के निर्देश पर यूपी 100 लिखे वाहनों पर 112 लिखा स्टीकर लगवा दिया गया हैं। लोगो को इस नंबर के प्रति जागरूक भी किया जा रहा हैं। अब पुलिस सहायता पाने के लिए आमजनमानस को 112 डायल करना पड़ेगा।

डॉ. गौरव ग्रोवर, एसपी

chat bot
आपका साथी