आवश्यक-एसएसबी ने सीमावर्ती गांवों में फैला रही सामाजिक चेतना

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे डीआइजी जेडी वशिष्ठ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 11:04 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 11:04 PM (IST)
आवश्यक-एसएसबी ने सीमावर्ती गांवों में फैला रही सामाजिक चेतना
आवश्यक-एसएसबी ने सीमावर्ती गांवों में फैला रही सामाजिक चेतना

संसू, मिहींपुरवा/मुर्तिहा(बहराइच) : शुक्रवार को सीमावर्ती गांवों में जागरूक के लिए एसएसबी की 59वीं वाहनी के जवानों ने बलईगांव में सामाजिक चेतना अभियान चलाया। मुख्य अतिथि लखीमपुर जोन के डीआइजी जेडी वशिष्ठ रहे।

कमांडेंट उदय प्रताप सिंह चौहान के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में युवाओं को रोजगार के टिप्स दिए गए। कार्यक्रम में लौकाही निवासी कुतुबुद्दीन, मुनव्वर अली व 10 जनजातीय बालिकाओं को एसएसबी ने सोलर लाइट, पांच सोलर पैनल, पांच स्प्रे मशीन, सोडियम हाइड्रोक्लोराइड 100 लीटर, एलईडी सौ पीस, दस कूड़ादान समेत जरूरत की सामग्री ग्रामीणों को वितरित की। कमांडेंट उदय प्रताप सिंह ने ग्रामीणों को सीमा पर तस्करी आदि को रोकने में सहयोग की अपील की।

इस दौरान बलाईगांव आउट पोस्ट के इंस्पेक्टर अभिषेक त्रिपाठी, लौकाही के इंस्पेक्टर राजकिशोर सिंह, एसएसबी जवान अंकित चौहान, देवी सिंह, अरुण शर्मा, रामजी यादव, पवन कुमार व ग्राम प्रधान शरीफ अहमद, नादिर खान, रियाज खान, सुरेश कुशवाहा, विजय मदेशिया मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी