नेपाल सीमा पर सक्रिय तस्करों पर कसा जाएगा शिकंजा

सीमा सुरक्षा को लेकर भारत-नेपाल अधिकारियों की समन्वय बैठक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 09:50 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 05:01 AM (IST)
नेपाल सीमा पर सक्रिय तस्करों पर कसा जाएगा शिकंजा
नेपाल सीमा पर सक्रिय तस्करों पर कसा जाएगा शिकंजा

संसू, बिछिया/मुर्तिहा (बहराइच) : एसएसबी की 70वीं बटालियन के निशानगाड़ा कैंप में एसएसबी, पुलिस, नेपाल सशस्त्र पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों की समन्वय बैठक में आपसी तालमेल पर जोर दिया गया। बैठक में तस्करों एवं अराजकतत्वों पर शिकंजा कसने की रणनीति बनी। पान मसाला, गुटखा, चरस, अफीम, लकड़ी की तस्करी की शिकायतें इधर बढ़ी हैं।

एसएसबी के कमांडेंट यतेन सिंह नेगी ने बताया कि सीमा पर तस्करी न होने पाए, इसको लेकर आपसी चर्चा हुई। बैठक में मौजूद वन क्षेत्राधिकारी दयाशंकर सिंह व वन दारोगा मनोज पाठक ने सीमा पर शिकारियों की घुसपैठ पर नजर रखने में सहयोग की अपेक्षा की। कोतवाली मुर्तिहा के प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार ने अपराध पर अंकुश लगाने की बात कही। इस दौरान एसपी नेपाल पुलिस केदार राजौरे, एसपी सशस्त्र नेपाल नरबहादुर रावत मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी