गाजे-बाजे के साथ महिलाओं ने निकाली कलश शोभायात्रा

जगह-जगह हुआ स्वागत चित्र परिचय - 11 बीआरएच 21 में फोटो है। संसू रुपईडीहा(बहराइच) कस्बे के हनुमान मंदिर में श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को कथा के लिए श्रीराम जानकी मंदिर से गाजे-बाजे के साथ कलश शोभायात्रा निकाली गई। बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर कलश रखकर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Nov 2019 10:24 PM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 06:22 AM (IST)
गाजे-बाजे के साथ महिलाओं ने निकाली कलश शोभायात्रा
गाजे-बाजे के साथ महिलाओं ने निकाली कलश शोभायात्रा

संसू, रुपईडीहा(बहराइच) : कस्बे के हनुमान मंदिर में श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को कथा के लिए श्रीराम जानकी मंदिर से गाजे-बाजे के साथ कलश शोभायात्रा निकाली गई। बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर कलश रखकर शोभायात्रा में शामिल हुईं।

कस्बे में निकली कलश शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। कथावाचक शिवबली चौबे ने बताया कि शाम को मंदिर परिसर में भगवान श्रीराम की कथा सुनाई जाएगी। नौ दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में भगवान श्रीराम की विभिन्न लीलाओं का वर्णन किया जाएगा। बैजनाथ गुप्ता, मथुरा प्रसाद कसौंधन, लखन दास, रामचंद्र जायसवाल, अनिल गुप्ता, मुकेश गुप्ता, रमेश गुप्ता, सीताराम अग्रवाल, नरेश मित्तल, सीताराम वैश्य, रामकुमार वैश्य, मनीष चंद्र शर्मा समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी