वित्त लेखा अधिकारी से की एरियर भुगतान की मांग

शिक्षामित्रों नेशिक्षामित्रों नेशिक्षामित्रों नेशिक्षामित्रों नेशिक्षामित्रों नेशिक्षामित्रों नेशिक्षामित्रों नेशिक्षामित्रों नेशिक्षामित्रों ने

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 10:48 PM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 06:01 AM (IST)
वित्त लेखा अधिकारी से की एरियर भुगतान की मांग
वित्त लेखा अधिकारी से की एरियर भुगतान की मांग

संसू, बहराइच: शिक्षामित्र एसोसिएशन के प्रांतीय प्रवक्ता के नेतृत्व में सोमवार को शिक्षामित्रों को प्रतिनिधि मंडल वित्त व लेखाधिकारी से मिला। शिक्षामित्रों ने बकाया एरियर व मानदेय को दीपावली पर्व से पहले भुगतान की मांग की।

प्रांतीय प्रवक्ता शिवश्याम मिश्रा ने बताया कि सर्वशिक्षा अभियान के तहत कार्यरत शिक्षामित्रों को अभी एरियर का भुगतान नहीं किया गया है। सितंबर माह का मानदेय भी अटका हुआ है। दीपावली पर्व को लेकर वित्त व लेखा अधिकारी से मिलकर बकाया भुगतान की मांग की गई है। उन्होंने शासन से बजट आवंटित होते ही पूरा भुगतान करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि संगठन लगातार उच्चाधिकारियों से वार्ता कर रहा है। सभी शिक्षामित्र अपने बीईओ के संपर्क में रहकर जानकारी लेते रहें। रिजवान अली, दिनेश चक्रवर्ती, अनिल कुमार, प्रमोद कुमार, गिरीश श्रीवास्तव, जीत बहादुर, अनवारुल रहमान, राजितराम व अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी