छात्र-छात्राओं को मिली स्कूल किट

कैसरगंज में वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रांसफर व एबिक्स कैश की ओर से समारोह आयोजित कर 50 छात्र-छात्राओं को स्कूल किट बांटी गई। इससे उन्हें पढ़ाई में मदद मिलेगी। एबिक्स कैश के एजीएम अमित गुप्ता ने बताया कि बच्चों को पढ़ाई में स्टेशनरी व अन्य जरूरत के सामान की कमी न रहे। इसके लिए किट बांटी गई है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं देश का सुनहरा भविष्य हैं। इन्हें आगे बढ़ाने के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 10:30 PM (IST) Updated:Tue, 21 May 2019 06:24 AM (IST)
छात्र-छात्राओं को मिली स्कूल किट
छात्र-छात्राओं को मिली स्कूल किट

संसू, कैसरगंज (बहराइच) : कैसरगंज में वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रांसफर व एबिक्स कैश की ओर से समारोह आयोजित कर 50 छात्र-छात्राओं को स्कूल किट बांटी गई। इससे उन्हें पढ़ाई में मदद मिलेगी।

एबिक्स कैश के एजीएम अमित गुप्ता ने बताया कि बच्चों को पढ़ाई में स्टेशनरी व अन्य जरूरत के सामान की कमी न रहे। इसके लिए किट बांटी गई है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं देश का सुनहरा भविष्य हैं। इन्हें आगे बढ़ाने के लिए हर स्तर पर हम सबको प्रयास करना चाहिए। इस मौके पर अकरम खां, शलभ श्रीवास्तव, इसरार अहमद चंदू, हाफिज अबरार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी