उत्साहित होकर आए फरियादी लौटे निराश

बहराइच : मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सीडीओ राहुल पांडेय व एएसपी र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 11:31 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 11:31 PM (IST)
उत्साहित होकर आए फरियादी लौटे निराश
उत्साहित होकर आए फरियादी लौटे निराश

बहराइच : मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सीडीओ राहुल पांडेय व एएसपी रवींद्र कुमार ¨सह ने मिहींपुरवा में फरियादियों की शिकायतें सुनी। इस बार भी शिकायतों के निस्तारण की आस लेकर पहुंचे फरियादियों को निराशा ही हाथ लगी। 216 फरियादियों में सिर्फ 34 शिकायतों का ही निस्तारण हो सका।

सीडीओ के पटल पर 46 प्रार्थनापत्र आए। इनमें पांच का मौके पर निस्तारण किया गया। अन्य शिकायतों के निस्तारण को लेकर संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए। सीडीओ ने कहा कि आमजन की समस्याओं को समयबद्ध निस्तारित किया जाना चाहिए। तहसील नानपारा में 35 के सापेक्ष तीन, पयागपुर में 70 के सापेक्ष 11, महसी में 43 के सापेक्ष चार, कैसरगंज में 98 में सात व सदर तहसील में 24 में सिर्फ चार शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया जा सका। इस तरह सभी तहसीलों में आए 216 शिकायतों में 34 का निस्तारण किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में 46 प्रार्थना प्राप्त हुए। इस मौके पर सीएमओ डॉ. एके पांडेय,, डीडीओ वीरेंद्र ¨सह, पीडी अनिल ¨सह, डीसी मनरेगा शेषमणि ¨सह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी